ऋषिकेश:कोतवाली क्षेत्र ऋषिकेश के अंतर्गत टैक्सी, टेंपो और विक्रम वाले अब मनमाना किराया वसूल नहीं कर सकेंगे. सभी चालकों को अपने वाहन के अंदर किराया सूची लगानी अनिवार्य होगी. अधिक किराया लेने की शिकायत मिलने पर संबंधित चालक का वाहन पुलिस सीज करने की कार्रवाई करेगी.
पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान: कोतवाली परिसर में इस संबंध में इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने टैक्सी, टेंपो और विक्रम यूनियनों के पदाधिकारी के साथ बैठक की. कोतवाल ने पहले लगातार अधिक किराया वसूलने के संबंध में मिल रही शिकायतों के बारे में यूनियन के पदाधिकारी को जानकारी दी. उन्हें शिकायतों को खत्म करने के निर्देश दिए. कहा कि इस प्रकार की शिकायतों से शहर का नाम देश-विदेश में धूमिल होता है. पुलिस लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर अब चालकों के खिलाफ कार्रवाई का प्लान बना चुकी है. इसलिए सभी चालक टैक्सी, टेंपो के शीशे पर किराया सूची जरूर लगाए.