देहरादून:कई बार सड़क पर जाम होने या रास्ता न मिलने के कारण दुर्घटना में गंभीर घायल या गंभीर मरीज समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाते और उनकी मौत हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात निदेशक केवल खुराना ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नए नियम जारी किए. इन नियमों के अनुसार अगर अब किसी भी व्यक्ति ने अपने वाहन के पीछे से आ रही एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि एम्बुलेंस को रास्ता न देने पर अब आरोपी के खिलाफ एमवी एक्ट की धारा-194-ई के तहत 10 हजार रुपये जुर्माना या छह महीने तक की सजा होगी. इसी के साथ पुलिस बल को बेहतर बनाने के लिए जनपद देहरादून में रोड सेफ्टी मैनेजमेंट एंड एक्सीडेंट इनवेस्टीगेशन प्रशिक्षण भी दिया गया. यातायात निदेशालय ने आम लोगों के लिए उत्तराखंड ट्रैफिक आइ एप बनवाई है. इस एप के जरिए यातायात के नियमों को पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.