ऋषिकेश: वीरभद्र रोड पर गली नंबर चार में आस्था पथ के पास एक होटल द्वारा किए गए अतिक्रमण को उत्तराखंड जल विद्युत निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिया. साथ ही होटल संचालक को दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई.
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह उत्तराखंड जल विद्युत निगम की टीम जेसीबी के साथ वीरभद्र रोड पर गली नंबर चार में आस्था पथ के पास पहुंची. इसके साथ ही होटल संचालक को बताने के बाद जेसीबी से निगम की संपत्ति पर अवैध रूप से बनाए गए रैंप को तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. हालांकि इस दौरान होटल संचालक ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन अफसरों ने फटकार लगाते हुए शांत कर दिया.
मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड जल विद्युत निगम की संपत्ति पर अतिक्रमण की शिकायत एसडीएम कार्यालय ऋषिकेश को भी की गई है. इस संबंध में विभाग की ओर से कई बार रैंप तोड़ने के लिए होटल संचालक को नोटिस दिया गया, लेकिन होटल संचालक ने रैंप को नहीं तोड़ा. इस पर नोटिस की समय सीमा बीत जाने के बाद उत्तराखंड जल विद्युत निगम की टीम ने रैंप को तोड़ने की कार्रवाई की. साथ ही होटल संचालक को फिर से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी गई.
ये भी पढ़ें - देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर कोहरे का कहर, आपस में टकराई तीन कारें, कई घायल
मामले के संबंध में उत्तराखंड जल विद्युत निगम के एसडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल अतिक्रमण करने के संबंध में होटल संचालक पर किसी प्रकार का कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है, लेकिन अधिकारियों का यदि आदेश मिलेगा तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी.