विकासनगर: सड़क पर हुए अतिक्रमण को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. ऐसे में एसडीएम चकराता ने राजस्व पुलिस को बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में बीते दिन लोक निर्माण विभाग व प्रशासन की टीम ने साहिया बाजार में हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया. जिसके बाद बाजार में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा.
बता दें कि एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने मॉनसून अलर्ट के चलते सड़क व अन्य व्यवस्थाओं को जांचने के लिए दौरे पर निकली थी. जहां उन्होंने पाया कि साहिया बाजार क्षेत्र में कई लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है. जिसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अतिक्रमण के चलते बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है.
लोक निर्माण विभाग के अनदेखी के चलते बाजार के बीच से गुजरने वाले साहिया-चकराता-कालसी मार्ग की हालत काफी खराब है. मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़े होने से हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है. एसडीएम ने तहसीलदार कालसी व क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक को निर्देशित कर अतिक्रमण को चिन्हित कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे.