देहरादून/हल्द्वानी: कोरोना काल में बेरोजगार और आर्थिक रूप से कमजोर हुए स्ट्रीट वेंडरो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है. देहरादून नगर निगम परिसर में लगे दिवसीय लोन मेला में 8 बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए. मेले में 102 फेरीवाले और वेंडरों ने आवेदन दिया. वहीं, नैनीताल जिले में भी लोन मेला के तहत 1500 वेंडरों को लोन दिया गया.
देहरादून में आयोजित लोन मेले में निगम कार्यालय द्वारा 26 एलओआर जारी किए गए और 52 लोन आवेदन पोर्टल पर अपलोड किए गए. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि कोरोना काल मे स्ट्रीट वेंडरो को हुए नुकसान के बाद आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 10 हजार रुपए का लोन दिया गया, जिसके लिए नगर निगम परिसर में दो दिवसीय लोन मेले का आयोजन किया गया था. मेले में आकर कई स्ट्रीट वेंडरो ने बैंक प्रतिनिधि से संपर्क कर अपना लोन स्वीकृत करवाया.
ये भी पढ़ें:मसूरी: होटल सवाय पहुंचे अवधेशानंद गिरी महाराज, 'वैली ऑफ वर्ड्स' कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
हल्द्वानी नगर निगम सहित जनपद के चारों नगर निगम में पंजीकृत करीब 1500 वेंडरों को मेले में पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना के तहत 10 हजार रुपए का ऋण वितरण किया गया. जनपद के सभी बैंकों द्वारा नगर निगम में कैंप लगाकर ऋण वितरण करने का काम किया गया. मैनेजर एमएस जंगपांगी ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर निधि योजना के तहत छोटे दुकान और ठेला लगाने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत नगर निगम नगर पंचायत क्षेत्रों में पंजीकृत वेंडरों को ऋण वितरण का काम किया जा रहा है.
इस योजना के तहत लाभार्थी को बिना गारंटी के ₹10,000 उपलब्ध कराया जाएगा. कोविड-19 के चलते बहुत से फेरी और ठेला व्यवसायी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, जिसके देखते हुए उनके कारोबार को सुचारु करने के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना के माध्यम से जोड़ने का काम किया जा रहा है. नैनीताल जनपद में 1500 वेंडरों को चयनित किया गया है. जिनको अलग-अलग बैंकों के माध्यम से ऋण वितरण किया जाएगा. जिसके लिए दो दिवसीय ऋण मेला का आयोजन किया गया है. मेले के माध्यम से आवेदकों को कागजी कार्रवाई कर ऋण वितरण करने का काम किया जा रहा है.