देहरादून:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार की ओर से शहरी क्षेत्रों में दोपहर 2 बजे से आवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने का फरमान जारी किया गया है. लेकिन सरकार के इस फरमान का सीधा असर उन छोटे व्यापारियों पर पड़ रहा है, जो इवनिंग स्नैक्स जैसे चाट पकौड़ी या फिर फास्ट फूड इत्यादि बेचने का काम करते हैं.
इवनिंग स्नैक्स व्यापारी परेशान
सरकार के इस नए आदेश को लेकर ईटीवी भारत ने शहर के कुछ ऐसे ही छोटे इवनिंग स्नैक्स बेचने वाले व्यापारियों से बात की. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के हर फैसले का समर्थन करते हैं, लेकिन सरकार दुकानों को दोपहर 2 बजे से बंद करने के बजाय शाम 5 बजे बंद करने की अनुमति दे. जिससे उनका व्यापार भी चल सके.
पिछले 11 सालों से चाट की ठेली लगाने वाले अजीत मिश्रा बताते हैं कि दोपहर 2 बजे से बाजार बंद करने के सरकार के आदेश के चलते उनका कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ चुका है. दिनभर में 100 रुपए भी नहीं कमा पा रहे हैं. ऐसे में परिवार का पालन-पोषण करना उनके लिए बड़ी चुनौती बन गया है.