देहरादूनःउत्तराखंड में केएफडब्ल्यू विकास बैंक की मदद से गंगा को निर्मल बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है. गंगा बेसिन राज्यों में पर्यावरण अनुकूल नगर विकास कार्यक्रम के जरिए शहरों के सीवर नेटवर्क को मजबूत बनाने पर काम किया जा रहा है. इसके तहत उत्तराखंड के 2 शहरों को चयनित किया गया है.
केएफडब्ल्यू या जर्मन विकास बैंक की मदद से करीब 900 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को राज्य सरकार आगे बढ़ाने जा रही है. बता दें कि भारत सरकार द्वारा गंगा बेसिन राज्यों के पर्यावरण अनुकूल नगर विकास कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न नगरों को चयनित किया गया है. उत्तराखंड में भी करीब 31 शहरों के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसमें से दो शहरों का चयन किया गया है. हरिद्वार और ऋषिकेश 2 शहरों में एसटीपी प्लांट लगाए जाएंगे.