देहरादून:जुबानी जंग की शुरुआत नए-नए मंत्री बने गणेश जोशी ने की. फिर क्या था, त्रिवेंद्र ने ऐसा पलटवार किया कि गणेश जोशी भी उससे सहम गए होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गणेश जोशी की टिप्पणी को ही महत्वहीन करार दे दिया.
दरअसल ये अदावत तब शुरू हुई जब गणेश जोशी ने उत्तराखंड में कोरोना के सुरसा की तरह बढ़ते केस पर बयान दिया. जोशी ने कह दिया कि 'राज्य सरकार को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि कोरोना की दूसरी लहर भी आ सकती है'. इसके लिए उन्होंने अपनी ही पार्टी की पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया. बात यहीं तक नहीं रुकी उन्होंने सीधे-सीधे कह दिया कि- 'त्रिवेंद्र सरकार में कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही हुई, और समय पर सही व्यवस्था रखते तो ऐसे दिन न देखने पड़ते'.
दरअसल कम्युनिटी फॉर सोशल डेवलपमेंट के आकलन में सामने आया है कि हिमालयी राज्यों में सबसे अधिक मृत्यु दर उत्तराखंड में है. उत्तराखंड में प्रति लाख पर मरने वालों की संख्या करीब 37 है. जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में यह मात्र आठ और हिमाचल में 28 है. इसी को लेकर मसूरी से विधायक और सैनिक कल्याण और औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व की त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साध दिया.
खटास की वजह क्या है ?
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और गणेश जोशी के बीच विवाद आज का नहीं बल्कि 2017 से है. दरअसल जब त्रिवेंद्र रावत जब 2017 में जब मुख्यमंत्री बने थे तो मसूरी विधायक गणेश जोशी को उम्मीद थी कि उन्हें मिनिस्ट्री मिलेगी. लेकिन त्रिवेंद्र रावत ने अपने चार साल के कार्यकाल में गणेश जोशी को मंत्री नहीं बनाया. शायद यही उनकी खुन्नस का कारण रहा हो.
अब जब इसी साल 9 मार्च में त्रिवेंद रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाकर तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाया गया तो अपनी शपथ के साथ ही तीरथ ने गणेश जोशी को मंत्री बना दिया. मंत्री बनने के बाद गणेश जोशी ने सोचा होगा कि एक तीर से दो निशाने कर दिए जाएं. दरअसल कोरोना से कोहराम मचा है. इसी के बहाने गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर निशाना साध दिया.
ये भी पढ़िए: खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन
विवादों से है खास नाता
विवाद नंबर 1
उत्तराखंड में मोदी आरती का जाप करने पर कांग्रेस के निशाने पर आए थे. गणेश जोशी ने कहा था कि भगवान ने यदि मुझे ताकत दी तो मैं अपने घर के मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति भी लगाऊंगा. जिस तरह मैं भगवान की पूजा करता हूं वैसे ही उनकी पूजा करूंगा.
विवाद नंबर 2
मार्च 2016 में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा निकाला था. इस मोर्चे में बीजेपी समर्थक और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. इसी मोर्चे में बीजेपी के विधायक गणेश जोशी ने पुलिस की लाठी लेकर शक्तिमान नामक घोड़े के पैर पर फटकारा था. जिसके कारण उसका एक पैर टूट गया था. इस घटना के बाद गणेश जोशी की काफी किरकिरी हुई थी. हालांकि बीजेपी सरकार आते ही गणेश जोशी के खिलाफ मुकदमा वापस ले लिया गया.
विवाद नंबर 3
वर्ष 2012 में देहरादून रेसकोर्स में विश्व हिन्दू परिषद से जुड़ी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद