देहरादून: अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के मौके पर आज हम आपको एक ऐसे छात्र की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपने स्कूल, अपने अध्यापक, अपने माता-पिता के साथ पूरे उत्तराखंड को देश-दुनिया में पहचान दिलाई है. जिस उम्र में बच्चे अक्षरों का ज्ञान सही से नहीं कर पाते, उस उम्र में देहरादून के रहने वाले अमन रहमान ने कामयाबी की वह इबारत लिख दी थी. विश्व विख्यात कंप्यूटर एनिमेटर अमन रहमान ने देश-विदेश के बड़े से बड़े शिक्षा संस्थानों में अपना झंडा बुलंद किया है. इतना ही नहीं, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दुनिया के सबसे छोटे एनिमेशन मेकर के रूप में दर्ज हैं.
लिटिल बिल गेट्स ऑफ इंडिया के नाम से पहचान बनाने वाले अमन रहमान की उपलब्धियों को लेकर ईटीवी भारत से उनसे खास बातचीत की है. दून निवासी मोटर मकैनिक मुजीबुर रहनाम के बेटे अमन रहमान का जन्म 26 जुलाई 2000 को हुआ था. अमन रहमान मात्र 3 साल के थे जब उनके पिता मुजीबुर रहनाम अमन के बड़े भाई वियान रहमान के लिए पुराना कंप्यूटर लेकर आए थे. इस दौरान बड़े भाई को कंप्यूटर में काम करता देख अमन कभी कभार कंप्यूटर में हाथ लगाने की कोशिश करता तो उसे परिवार द्वारा कंप्यूटर को हाथ न लगाने की सख्त हिदायत दी जाती थी. लेकिन जुनून के चलते अमन किसी तरह चोरी-छिपे कंप्यूटर चलाया करता था.
महज 3 साल की उम्र में अमन ने खुद-ब-खुद एक एनिमेटर बना डाला. अमर ने डांसिंग अल्फाबेट के रूप में ऐसा क्रिएटिविटी भरा एनिमेटर बनाया जिसे देखकर पूरा परिवार दंग रह गया. 3 साल की उम्र में इस तरह का कारनामा देख अमन के पिता ने उसे कंप्यूटर की क्लास में एडमिशन दिलाने की सोची लेकिन अमन की उम्र को देखते हुए कंप्यूटर संस्थानों ने अमन को एडमिशन नहीं दिया, जिसके बाद अमन घर पर रखे कंप्यूटर पर ही काम करना शुरू किया. धीरे-धीरे अमन एनिमेटर में कुछ ना कुछ बनाता गया जिससे उसकी प्रतिभा और निखरती गई. अपनी प्रतिभा के दम पर अमन महज 9 साल की उम्र में लेक्चरर बन गया. साथ ही अमर ने एनिमेटर में ऐसी महारत हासिल कर ली जिसके बल पर उनकी उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई. जिसके बाद 11 साल की उम्र में अमन को श्रीलंका के कोलंबो इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया.
एनिमेशन की दुनिया में एक के बाद एक कारनामे करने के बाद अमन रहमान को भारत के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल सहित देश के नामी-गिरामी हस्तियों द्वारा सम्मानित किया गया. जिसके बाद महज 11 वर्ष की उम्र में अमन रहमान ने एनिमेटर के विषय में बीएससी की एनिमेशन डिग्री भी हासिल कर ली. वर्तमान में अमन रहमान को एनिमेशन विषय को लेकर उनको देश दुनिया में इतनी सम्मान और उपलब्धियां मिल चुके हैं. जिन्हें रखने के लिए उनके घर में जगह कम पड़ गई है. अमन आज एनिमेशन के जरिए कई जन जागरूकता अभियान में भी हिस्सेदारी कर रहे हैं. अमन वाटर कंजर्वेशन, फारेस्ट कंजर्वेशन, ट्रेफिक अवेयरनेस, गंगा एनवायरनमेंट, वोटिंग राइट्स, ग्लोबल वार्मिंग, प्लास्टिक मुक्त भारत जैसे कई विषयों पर एनिमेशन के जरिए जन जागरूकता कर रहे हैं.