देहरादून:सूबे की राजधानी देहरादून न सिर्फ खुशनुमा आबोहवा बल्कि एजुकेशन हब के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखता है. देहरादून में कई ऐसे नामी स्कूल और कॉलेज हैं, जहां देश-विदेश से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. लेकिन आज शिक्षक दिवस के दिन ईटीवी भारत आपकों अनोखे क्लॉस के बारे में बताएगा, जहां क्लास किसी आलीशान कमरे में नहीं चलती, बल्कि फल-सब्जियों के ठेले पर चलती है.
देहरादून में वैसे तो कई स्कूल हैं, जहां अमीर घरों के बच्चे पढ़ते हैं. यहां बच्चों को हर तरह की सुविधा दी जाती है. लेकिन इससे अलग देहरादून का एक स्कूल ऐसा भी है जहां गरीबों परिवारों के बच्चे पढ़ते है. यहां फल-सब्जियों के ठेलों पर उनका भविष्य संवारा जाता है. उन्हें आगे बढ़ने की राह दिखाई जाती है.
पढ़ें- देहरादून के जिला कारागार में भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, ये है मांग
दून अस्पताल के पास नगर निगम कॉम्प्लेक्स में फल-सब्जी की ठेली पर बच्चों को पढ़ाया जाता है. यह बच्चे बेहद ही गरीब परिवारों से आते है. स्थिति कुछ यह है कि इनमें से कई बच्चे जहां सड़क पर भीख मांगने का काम करते हैं तो कई बच्चे कूड़ा करकट बीनने का काम. ऐसे में इन बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए एक निजी संस्थान सराहनीय काम कर रही है. इन बच्चों को इस अनोखे स्कूल में प्राथमिक शिक्षा दी जा रही है.