देहरादून: राजधानी देहरादून में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बीजेपी के कई रंग देखने को मिले. एक तरफ जहां छोटे-छोटे बच्चे इस रैली में अपने माता-पिता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए आए हुए थे तो वहीं इस भीड़ में एक जाना माना चेहरा वह भी नजर आया जो हमेशा से कांग्रेस की रैलियों में हर अखबारों की सुर्खियों में रहता था. हम बात कर रहे हैं मनोज जखमोला की.
मनोज पौड़ी जिले के कोटद्वार के रहने वाले हैं और देहरादून में रहकर ड्राइवरी का काम करते हैं, लेकिन आज मनोज जखमोला पीएम मोदी की रैली में पहुंचे हुए थे और वह भी पूरे शरीर पर बीजेपी का निशान को पेंट कर घूम रहे थे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मनोज ने बताया कि पहले वह राहुल गांधी, हरीश रावत और कांग्रेस के बड़े नेताओं की रैली में शामिल हुआ करते थे. तब उन्हें हरीश रावत और तमाम कांग्रेस के नेताओं द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उनकी नौकरी कहीं ना कहीं लग जाएगी.
बेरोजगारी भी क्या-क्या न करवाए. पढ़ें-PM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- बह रही विकास की गंगा
मनोज बताते हैं कि उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है और रोजी-रोटी के चक्कर में कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार चले जाने के बाद जब उन्हें लगा कि 5 सालों में कांग्रेस ने उनके लिए कुछ नहीं किया तो वह बीजेपी नेताओं के संपर्क में आ गए.
मनोज कहते हैं कि बीजेपी सरकार आने के बाद उन्होंने सांसद अजय भट्ट के साथ-साथ कई विधायक और हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की है. अपनी बातों में मनोज यह भी कहते हैं कि यह बात भी सही है कि इन 5 सालों में बीजेपी के नेताओं और सांसदों ने भी उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2022 में उत्तराखंड में सरकार बना लेंगे तो उनको नौकरी जरूर मिल जाएगी.
पढ़ें-PM मोदी के संबोधन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां, बीच भाषण में उठकर जाते दिखे लोग
मनोज का यह आत्मविश्वास ही है कि वह आज पीएम मोदी की रैली में पूरे शरीर पर पेंट करके बीजेपी का सपोर्ट कर रहे थे, बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ता भी उनके साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे. लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि मनोज का विश्वास 5 सालों में कांग्रेस और 5 सालों में बीजेपी अब तक नहीं जीत पाई है. ऐसे में मनोज जैसे ना जाने कितने बेरोजगार कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के पीछे आस लगाकर घूम रहे हैं. हालांकि, मनोज से जब यह पूछा गया कि वह यहां पर किसके कहने पर आए हैं और कौन उन्हें यहां पर लाया है तो इसका उन्होंने गोलमोल जवाब दिया.
मनोज बताते हैं कि शरीर पर यह कलाकारी करने में लगभग ₹2000 का खर्चा आता है. इतना ही नहीं पिछली दफा जब उन्होंने अपने शरीर पर पेंट किया था तो उन्हें त्वचा रोग भी हो गया था. उसके बावजूद भी इस बार वह बीजेपी के सपोर्ट में अपने शरीर पर पेंट करवा कर आए हैं.