उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिर बदला मौसम, तेज हवाओं के चल रही धूल भरी आंधी, बिजली ठप - desert storm in uttarakhand

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तीन दिनों से शाम होते ही धूल भरी आंधी आ रही है. गुरुवार को फिर आंधी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

देहरादून में चली आंधी.

By

Published : May 2, 2019, 7:53 PM IST

फिर बदला मौसम, तेज हवाओं के चल रही धूल भरी आंधी, बिजली ठप

देहरादून: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर शाम होते ही मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. राजधानी दून के साथ धर्मनगरी हरिद्वार व रुड़की क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने लगी है. इस कारण सड़कों पर चल रही गाड़ियों की रफ्तार थम गई है.वहीं, जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज तूफान के कारण बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई है. हरिद्वार शहर में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से तेज हवाएं चल रही हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने तेज आंधी तूफान की पहले ही चेतावनी दे दी थी.

देहरादून में चली धूल भरी आंधी.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ये तेज आंधी पश्चिमी विक्षोभ का असर है. मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि 2 मई को भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मौसम का मिजाज बदलेगा. कुछ स्थानों में ओलावृष्टि के साथ झक्कड़ भी आ सकता है. ओलावृष्टि की वजह से किसानों की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंच सकता है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है. इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में तेज आंधी और बूंदाबांदी हुई थी.

बता दें कि बुधवार को तेज आंधी की वजह से देहरादून के कई इलाकों में रातभर बिजली की सप्लाई बंद रही थी. लोगों को गर्मी में ही सोना पड़ा. बिजली विभाग के मुताबिक तेज आंधी की वजह से कई बिजली के तार टूट गए थे, जिन्हें रात को ठीक करना संभव नहीं था, इसलिए उन्हें सुबह ठीक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details