उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी, रोकी गई बिजली सप्लाई - देहरादून उत्तराखंड

देहरादून में शाम को धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी होने लगी. भीषण गर्मी से लोगों को राहत तो मिली लेकिन आंधी की वजह से काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा.

देहरादून में चली आंधी.

By

Published : Apr 30, 2019, 9:22 PM IST

Updated : May 1, 2019, 6:55 AM IST

देहरादून:दिनभर चिलचिलाती गर्मी के बाद राजधानी देहरादून में शाम होते ही तेज आंधी चलने लगी. धूल भरी आंधी की वजह से राहगीरों और बाइक सवार लोगों को शेल्टर ढूंढकर कुछ देर ठहरना पड़ा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार ये तेज आंधी पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आई है. मौसम निदेशक ने बताया कि इस आंधी को दक्षिण भारत में चल रहे फेनी तूफान का असर नहीं माना जा सकता.

तेज आंधी के साथ ही कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी होने लगी. बारिश पड़ते ही कई इलाकों में बिजली को सुरक्षा के मद्देनजर काट दिया गया. दरअसल, आंधी के दौरान बिजली की तार टूटने के आसार काफी ज्यादा होते हैं. ऐसे में अगर बिजली की लाइनों में करंट रहता है तो बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है.

देहरादून में चली आंधी.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 1 और 2 मई के बीच प्रदेश के अलग-अलग पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही तेज आंधी चल सकती है. ऐसे में प्रदेशवासियों को चिलचिलाती गर्मी से तो कुछ राहत जरूर मिलेगी. लेकिन, आम लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं, खड़ी फसल को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है.

Last Updated : May 1, 2019, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details