उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, कई लोगों के आशियाने बिखरे

देर रात विकासनगर के भीम वाला क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश आ गई. जिसके चलते क्षेत्र में भारी तबाही मच गई. जहां एक ओर तूफान के चलते आधे दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घरों में लगे टीन शेड धराशाई हो गए. वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़े 2 दर्जन से अधिक फलदार पेड़ भी इस तूफान की चपेट में आ गए.

आंधी तूफान से मची तबाही.

By

Published : Jul 2, 2019, 1:36 PM IST

विकासनगर:आंधी और बारिश ने सोमवार रात पूरे भीम वाला क्षेत्र में तबाही मचा दी. आंधी ने आधा दर्जन ग्रामीणों के आशियाने बिखेर दिए. इसके साथ ही किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा. वहीं, तूफान के बाद से गांव में बिजली का संकट भी बना हुआ है. बावजूद इसके अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी ग्रामीणों का हाल लेने नहीं पहुंचा.

पढ़ें-अलकनंदा में पानी बढ़ने से टापू पर फंसी 4 गाय, तीन दिन बाद SDRF ने किया रेस्क्यू

दरअसल, सोमवार देर रात विकासनगर के भीम वाला क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश आ गई. जिसके चलते क्षेत्र में भारी तबाही हुई. जहां एक ओर तूफान के चलते आधे दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घरों में लगे टीन शेड उड़ गए. वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़े फलदार पेड़ भी इस तूफान की चपेट में आ गए. यही नहीं खेतों में खड़े पेड़ों के गिरने से वहां से गुजर रही विद्युत लाइनें भी प्रवाहित हुई हैं.

आंधी तूफान से मची तबाही.

वहीं, भीम वाला निवासी गुलफाम अहमद ने बताया कि तूफान के चलते ग्रामीणों को लाखों का नुकसान हुआ है. साथ ही कहा कि तहसील प्रशासन से कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर मुआयना करने नहीं पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details