देहरादून: राजधानी देहरादून में सख्ती के बावजूद सट्टे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्मार्टफोन की वजह से अब पहले से ज्यादा आईपीएल सट्टा कारोबारी सक्रिय हुए हैं. यह खेल बंद कमरे में बैठकर बिना किसी रोक-टोक के खेला जा रहा है. स्मार्टफोन के जरिए स्कूली बच्चों से लेकर युवा और उम्रदराज लोग ऑनलाइन गैंबलिंग के जाल में फंस कर गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं.
आईपीएल में ऑनलाइन बेटिंग को रोकना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. हालांकि, जनवरी 2018 से लेकर 30 सितंबर 2020 तक पुलिस ने 940 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, जुआ अधिनियम में 420 मामले दर्ज किए गए हैं.
देहरादून में रोजाना दो अधिक केस हो रहे दर्ज
राजधानी देहरादून में प्रतिदिन दो से अधिक केस आईपीएल सट्टा के तहत दर्ज हो रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारी भी मानते हैं कि वर्तमान समय में जिस तरह आईपीएल सट्टे का खेल ऑनलाइन चल रहा है, उसे रोकना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.
देहरादून में दर्ज केस और गिरफ्तारी के आधिकारिक आंकड़े
साल | केस | गिरफ्तारी |
2018 | 153 | 376 |
2019 | 181 | 379 |
2020 (30 सितंबर) | 86 | 185 |