ऋषिकेश: अनाधिकृत रूप से निर्माण हो रही बहुमंजिला इमारतों के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते विस्थापित जनकल्याण समिति ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने तत्काल प्रभाव से पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से हो रहे निर्माण पर रोक लगाने के आदेश दिए थे. जिसके बाद सभी निर्माणाधीन भवनों पर रोक लगा दी गई है.
बता दें कि पशुओं के विस्थापित क्षेत्र में आम बाग वीआईपी कॉलोनी निर्मल बाग में एक नहीं बल्कि 100 से अधिक नवनिर्माण नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे हैं. इन निर्माणों की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया है. इसको लेकर जब स्थानीय लोगों ने बिल्डर्स से बात करनी चाही तो उन्होंने उल्टा स्थानीय लोगों को धमकाते हुए अपनी जमीन बेच देने की सलाह दी.