उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में दिल्ली के पर्यटकों की कार पर गिरा पत्थर, चालक गंभीर रूप से घायल - मसूरी में कैंपटी फॉल

मसूरी में कैंपटी फॉल घूमकर चकराता जा रहे दिल्ली के पर्यटकों की कार पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा. जिसमें कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया. जबकि, तीन सदस्यों का एक परिवार हादसे में बाल-बाल बच गया. पत्थर गिरने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

Stone fell into Car
पर्यटकों की कार पर गिरा पत्थर

By

Published : Jun 25, 2023, 4:34 PM IST

मसूरीःउत्तराखंड में बारिश कहर बरपाने लगा है. मसूरी में कांडीखाल के पास पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जो सीधे यात्रियों की कार के ऊपर जा गिरा, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, तीन यात्री बाल-बाल बच गए. घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही कैंपटी थानाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा.

पर्यटकों की कार पर गिरा पत्थर

चकराता जाते वक्त कार पर गिरा पत्थरःमसूरी के कैंपटी थाना इंचार्ज अमित शर्मा ने बताया कि दोपहर के समय दिल्ली के यात्री कैंपटी फॉल घूम कर चकराता की ओर जा रहे थे. तभी कैंपटी फॉल से 4 किलोमीटर आगे कांडीखाल में अचानक पहाड़ी से पत्थर आ गिरा. यह पत्थर कार पर गिरा, जिसकी वजह से कार चालक घायल हो गया. जबकि, कार सवार तीन लोगों की जान बच गई.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में उफान पर गंगा, अगले दो दिनों तक राफ्टिंग पर लगाई गई रोक

उन्होंने बताया कि कार चालक अश्वनी यादव पुत्र राम धीरज यादव (उम्र 43 वर्ष) निवासी शक्ति नगर नॉर्थ दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि,राजीव कुमार राठौड़ पुत्र स्वर्गीय दयानंद राठौड़ (उम्र 49 वर्ष), अंजू राठौड़ पत्नी राजीव कुमार राठौड़ (उम्र 47 वर्ष) और पुष्कर राठौड़ पुत्र राजीव कुमार राठौड़ (उम्र 16 वर्ष) निवासी ग्राम लॉरेंस केशव पुरम दिल्ली बाल-बाल बच गए. घायल को इलाज के लिए मसूरी उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.

कार पर गिरा पत्थर

वहीं, मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिसका मसूरी में पहुंचे पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए. वहीं, मसूरी मॉल रोड पर कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही है.

मसूरी में बारिश से मौसम सुहावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details