मसूरीःउत्तराखंड में बारिश कहर बरपाने लगा है. मसूरी में कांडीखाल के पास पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जो सीधे यात्रियों की कार के ऊपर जा गिरा, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, तीन यात्री बाल-बाल बच गए. घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही कैंपटी थानाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा.
चकराता जाते वक्त कार पर गिरा पत्थरःमसूरी के कैंपटी थाना इंचार्ज अमित शर्मा ने बताया कि दोपहर के समय दिल्ली के यात्री कैंपटी फॉल घूम कर चकराता की ओर जा रहे थे. तभी कैंपटी फॉल से 4 किलोमीटर आगे कांडीखाल में अचानक पहाड़ी से पत्थर आ गिरा. यह पत्थर कार पर गिरा, जिसकी वजह से कार चालक घायल हो गया. जबकि, कार सवार तीन लोगों की जान बच गई.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में उफान पर गंगा, अगले दो दिनों तक राफ्टिंग पर लगाई गई रोक