डोईवाला: 15 अक्टूबर को डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल (Doiwala businessman Sheeshpal Aggarwal) के घर 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम दिया था. डकैतों ने इस घटना में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया, वो स्कूटी चोरी की निकली. घटना के मुख्य आरोपी महबूब ने भानियावाला से स्कूटी चुराकर उसका रंग बदलवा लिया था. महबूब पर स्कूटी चोरी कर रंग बदलवाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
भानियावाला निवासी भुवन लाल शाह ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले उनकी एक्टिवा घर के बाहर खड़ी थी, लेकिन शाम को घर वापस आने पर उनकी स्कूटी गायब थी. 15 अक्टूबर को डकैती के बाद जो गाड़ियां पुलिस को मिली, उसमें एक स्कूटी भी बरामद हुई. जब इसकी सूचना भानियावाला निवासी भुवन लाल शाह को मिली तो वह डोईवाला कोतवाली में स्कूटी देखने पहुंचे. गाड़ी का चेसिस इंजन नंबर भी देखा तो वही निकला. आरोपी महबूब ने स्कूटी के सिल्वर कलर को सफेद कर दिया था.
पढे़ं-पढ़ें-'अपराधियों की ऐशगाह बनी देवभूमि, DGP को हटाकर योग्य अधिकारी लाए सरकार'