उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में मीट की दुकान से लाखों की चोरी, वारदात CCTV में कैद - मसूरी में मीट की दुकान में लाखों की चोरी

मसूरी के अंबेडकर चौक पर स्थित मीट की दुकान से चोर ने लाखों रुपए उड़ा लिए. अब पुलिस चोर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोज रही है. सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश चोर गल्ला पर हाथ साफ करता दिख रहा है.

Stolen in Meat shop At Mussoorie
मसूरी में मीट की दुकान से लाखों की चोरी

By

Published : May 18, 2023, 3:02 PM IST

मसूरीः अंबेडकर चौक पर चोरों ने तीन दुकानों पर धावा बोल दिया. जिसमें से चोर एक मीट की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. चोरी की घटना के बाद लोगों में काफी रोष है. मसूरी पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तोर की तलाश कर रही है.

मीट की दुकान के स्वामी नदीम अहमद ने बताया कि रोजाना की तरह वो सुबह के समय दुकान खोलने के लिए आए. जहां उन्होंने देखा कि उनकी दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है और शटर आधा खुला हुआ था. जैसे ही दुकान में घुसे तो गल्ला गायब मिला. जिसे देख उनके होश उड़ गए. पीड़िता दुकान स्वामी नदीम ने बताया कि दुकान में करीब 1 लाख 70 हजार रुपए रखे हुए थे.
ये भी पढ़ेंःलालकुआं में विवाहिता के साथ बुरी तरह से मारपीट, ससुराल पक्ष पर लगा आरोप

उन्होंने कहा कि उनके दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हुई है. जिसमें एक नकाबपोश चोर के दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसता दिख रहा है. साथ ही दुकान में रखे गल्ले को लेकर चला गया. वहीं, नदीम ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, मसूरी पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना सुबह करीब 4 बजे हुई है. चोर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. चोर को पकड़ने के लिए आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके अलावा लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details