देहरादूनः उत्तराखंड में साल 2016 का स्टिंग मामला इन दिनों सुर्खियों में है. सीबीआई ने मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और पत्रकार उमेश कुमार पर मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता से वन मंत्री हरक सिंह रावत ने खास बातचीत की.
आपको बता दें कि साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग सामने आया था, जिसमें सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी बातचीत हुई थी. इसमें सीबीआई ने कोर्ट के निर्देशानुसार अब हरक सिंह रावत, हरीश रावत और स्टिंग करने वाले पत्रकार उमेश कुमार पर भी मामला दर्ज किया है.