देहरादून: एसटीएफ टीम ने इनकम टैक्स रिफंड करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी मामले का खुलासा किया है. मामले में टीम ने साढ़े नौ लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड आरोपी नाइजीरियन नागरिक, जो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की सेंट्रल जेल में बंद हैं. वहां से को वारंट बी के जरिए उत्तराखंड ला रही है. मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. आरोपी नाइजीरियन के खिलाफ गोवा, हैदराबाद और उत्तराखंड में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. वर्तमान में हैदराबाद में आईटी एक्ट के तहत मुकदमे में जेल में सजा काट रहा था.
इन दिनों साइबर ठग इनकम टैक्स की फर्जी साइट और ईमेल आईडी बनाकर आम लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने की लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर रहे हैं. ऐसा ही मामला साइबर क्राइम पुलिस देहरादून को मिला. जिसमें राजीव काशीरामजी ढंगे निवासी काशीपुर, थाना आईटीआई के साथ इसी तरह की घटना हुई थी.
जिसमें पीड़ित को अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से संपर्क कर स्वयं को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया. ठग ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने और इनकम टैक्स रिफंड करने संबंधी मेल भेजकर पीड़ित से खाते की जानकारी प्राप्त कर ली. जिसके बाद ठग ने ऑनलाइन 25 लाख रुपए का लोन का लालच देकर पीड़ित के खाते से 9 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि धोखाधड़ी से निकाल लिया. मामले में पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया.
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने देश के विभिन्न राज्यों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी और अभियुक्तों के संबंध में सूचना एकत्र की. जिससे जानकारी मिली कि ठगी करने वाला एक नाइजीरियन Ifeanyi Collins chikwendu अभियुक्त को गोवा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन, आरोपी के खिलाफ हैदराबाद में भी मुकदमा दर्ज होने के कारण हैदराबाद पुलिस ने बी वारंट के जरिए आरोपी को तेलंगाना लाकर सेंट्रल जेल हैदराबाद भेज दिया है.