देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में शुक्रवार जांच के दायरे से बाहर पीड़ित अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई. इन अभ्यर्थियों की मांग है कि जांच के दौरान उन पर कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है. ऐसे में जिन्होंने अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें न्याय मिलना चाहिए यानी उनकी भर्ती होनी चाहिए.
वहीं, इस बारे में एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि उनका काम पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से मामले की जांच करना है, जो लगातार जारी है. बाकी का काम आयोग का है. ऐसे में जांच मुकम्मल होने पर ही शासन स्तर पर इस बारे निर्णय हो सकता है.
पढ़ें-धामी सरकार के मंत्रियों की मनमर्जी, संगठन और सीएम आदेश के बाद भी नहीं कर रहे जिलों में प्रवास