उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक: पीड़ित छात्रों ने लगाई न्याय की गुहार, STF और आयोग के बीच आज अहम बैठक - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अभीतक क्या कार्रवाई की है, इसको लेकर आज उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह की यूकेएसएसएससी ने निवनियुक्त चैयरमैन जीएस मार्तोलिया के साथ बैठक होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 28, 2022, 3:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में शुक्रवार जांच के दायरे से बाहर पीड़ित अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई. इन अभ्यर्थियों की मांग है कि जांच के दौरान उन पर कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है. ऐसे में जिन्होंने अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें न्याय मिलना चाहिए यानी उनकी भर्ती होनी चाहिए.

वहीं, इस बारे में एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि उनका काम पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से मामले की जांच करना है, जो लगातार जारी है. बाकी का काम आयोग का है. ऐसे में जांच मुकम्मल होने पर ही शासन स्तर पर इस बारे निर्णय हो सकता है.
पढ़ें-धामी सरकार के मंत्रियों की मनमर्जी, संगठन और सीएम आदेश के बाद भी नहीं कर रहे जिलों में प्रवास

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेगा. इसी को लेकर आज आयोग के निवनियुक्त चैयरमैन जीएस मार्तोलिया के साथ बैठक है. बैठक में एसटीएफ की कार्रवाई और चार्टशीट को लेकर विस्तृत जानकारी आपस में शेयर की जाएगी ताकि इस केस की जांच को अंजाम तक पहुंचाया जा सके.

38 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल: इस मामले में अभीतक एसटीएफ कोर्ट में 38 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. हालांकि, अभी भी इस पूरे गोरखधंधे के उत्तर प्रदेश लखनऊ निवासी मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा समेत तीन महत्वपूर्ण अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होने बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details