उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हेली सेवा की 43 फर्जी वेबसाइट्स बंद, 3 ठग भी चढ़े एसटीएफ के हत्थे - STF SSP Ayush Aggarwal

Fraud in heli service booking एसटीएफ लगातार हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले पर एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में एसटीएफ ने 43 फर्जी वेबसाइट्स को बंद करवाया है. साथ ही 3 ठगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
हेली सेवा की 43 फर्जी वेबसाइट्स बंद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2023, 7:58 PM IST

देहरादून: प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा में हेली सेवा में कोई भी ठगी का शिकार न हो उसके लिए एसटीएफ, साइबर पुलिस एक्शन में है. एसटीएफ, साइबर पुलिस लगातार फर्जी हेली सेवाओं पर नजर रखे हुए हैं. इसी कड़ी में एसटीएफ ने I4C गृह मंत्रालय के साथ मिलकर चारधाम से जुड़ी 43 वेबसाइटों को ब्लॉक किया है. साथ ही एक दर्जन बैंक खातों और 3 दर्जन मोबाइल अंकाउंट को बन्द करवाया गया. मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 2 लोगों को नोटिस जारी किया गया है.

ठगों द्वारा हेली सेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों में लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है.पिछले सालों में देखा गया था कि कई साइबर ठगी की शिकायतें साईबर थाने पर प्राप्त हुई थी,जिसमें विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ चारधाम यात्रा हेलीकाप्टर बुकिंग सेवा के नाम पर ठगी की गयी थी. इस प्रकार की ठगी का मुख्य कारण यह था कि लोगों को चार धाम यात्री की हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी नहीं थी. इस साल चारधाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर सेवा की आधिकारिक बुकिंग 08 अप्रैल, 2023 से शुरू हुई. जिसमें IRCTC ने अपनी वेबसाइट को चारधाम हेलीसेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है. इस वेबसाईट का URL www.heliyatra.irctc.co.in है, जिसके माध्यम से हेली सेवा की बुकिंग की जा सकती है.

पढ़ें-फर्जी तरीके से क्रिकेट एसोसिएशन बनाने का आरोप, सीएयू सदस्य सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन लगातार फर्जी वेबसाइट की निगरानी कर रहा है. साथ ही ऐसी फर्जी वेबसाइट पर एक्शन भी लिया जा रहा है. अब-तक कुल 43 फर्जी बेवसाइटों को बन्द कराया जा चुका है.


बंद करायी गयी 43 फर्जी वेबसाइट्स
1.https://www.helicopterticketbooking.in/
2.https://radheheliservices.online
3.https://kedarnathticketbooking.co.in/
4.https://heliyatrairtc.co.in/
5.https://kedarnathtravel.in/
6.https://instanthelibooking.in
7.https://kedarnathticketbooking.in/
8.https://kedarnathheliticketbooking.in/
9.https://helicopterticketbooking.co.in/
10.https://indiavisittravels.in/
11.https://tourpackage.info
12.https://heliticketbooking.online
13.http://vaisnoheliservice.com/
14.https://helichardham.in/
15.https://irtcyatraheli.in/
16.http://katraheliservice.com/
17.https://helipadticket.in
18.https://www.aonehelicopters.site/
19.https://vaishanotravel.com/
20.http://vaishnotourist.com/
21.https://kedarnathhelijounery.in/
22.https://wavetravels.in/
23.https://takeuptrip.com
24.https://www.onlinehelicopterticketbooking.online
25.https://kedarnath-dham.heliindia.in/
26.https://www.chardhamhelicoptertours.in
27.https://maavaishnodevitourstravel.in
28.https://kedarnathheliticket.in/
29.https://chardhamtravelticket.in/
30.https://onlinehelicopterticketbooking.com/
31.https://flytopeak.com
32.https://flighter.online
33.https://katrahillsservice.live/
34.http://kedarnathhelipadticket.in/
35.https://devbhumiyatra.in
36.https://helicopterbooking.org/
37.https://tourchardham.in/
38.http://www.uttrakhandheliservicesbooking.online/
39.http://www.yatradham.com/
40.https://kedarnathdham.heliindia.in/
41.https://devbhumiyatra.in
42.https://chardhambookings.in
43.https://travelwithheli.site/

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया वेबसाइट्स और बैंक अकांउट आदि की तकनीकी विश्लेषण में I4C (Indian Cyber Crime Co-ordiantion Centre) द्वारा साइबर थाने देहरादून को लगातार तकनीकी सहयोग दिया गया. साथ ही जनता से अपील की गयी है, कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाइट, मोबाइल नंबर, लिंक आदि की जानकारी स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखंड ऑफिस देहरादून से साझा करें. इस क्रम में 2 मोबाइल नंबर- 9456591505 और 9412080875 जारी किये गये हैं. जिन पर आप जानकारी साझा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details