उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC Paper Leak Case: केंद्रपाल सहित तीन नकल माफिया की होगी संपत्ति जब्त, STF ने डीएम को भेजी रिपोर्ट

UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी खबर आई है. एसटीएफ ने मामले में तीन माफियाओं की संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट देहरादून जिलाधिकारी को भेजी है. इसमें नकल माफिया केंद्रपाल, दीपक शर्मा और मनोज जोशी शामिल है.

UKSSSC Paper Leak Case
केंद्रपाल सहित तीन नकल माफिया की होगी संपत्ति जब्त

By

Published : Mar 17, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 6:17 PM IST

केंद्रपाल सहित तीन नकल माफिया की होगी संपत्ति जब्त

देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने तीन और नकल माफियाओं की संपत्ति जब्त करने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट भेजी है. इनमें बिजनौर के धामपुर का केंद्र पाल, दीपक शर्मा और मनोज जोशी शामिल हैं. केंद्रपाल की 73 लाख रुपए की संपत्ति पाई गई है. दीपक शर्मा की 40 लाख रुपए और मनोज जोशी की 11 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित की है. इनमें चल और अचल दोनों प्रकार के संपत्तियां शामिल हैं. UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ अब तक कुल सात आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए कार्रवाई कर चुकी है.

बता दें यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ 43 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से मुख्य आरोपी हाकम सिंह सहित आरएमएस सॉल्यूशन कंपनी के मालिक राजेश चौहान सहित कुल 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत अपराध से कमाई गई इनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्यवाही चल रही है. सबसे पहले हाकम सिंह की 6 करोड़ की संपत्ति का आकलन किया गया. इसके बाद चंदन मनराल की 10 करोड़ की संपत्ति पाई गई. जयजीत दास सहित अंकित रमोला की संपत्तियों को जब्त करने के लिए रिपोर्ट भी भेजी गई. अब एसटीएफ ने इस मामले में तीन आरोपियों की संपत्तियों को जब्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को भेजी है.

पढ़ें-6 साल से फरार मसूरी गैंगरेप-हत्या का आरोपी बिहार से गिरफ्तार, 19 साल की युवती को तेजाब से जलाया था

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में चार आरोपियों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इसमें केंद्र पाल, दीपक शर्मा और मनोज जोशी की संपति जब्त करने की रिपोर्ट भेजी गई है.

पढ़ें- केरल में हत्या कर 3 हजार किमी दूर उत्तराखंड में छिपे थे आरोपी, गोपेश्वर से चार अभियुक्त गिरफ्तार

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया केंद्रपाल की 73 लाख की संपत्ति, मनोज जोशी की 11 लाख की संपत्ति और दीपक शर्मा की करीब 40 लाख की चल अचल संपत्ति है. जिनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है. तीनों आरोपियों के अलग-अलग स्थानों पर संपत्तियां हैं. पूरी डिटेल में चल अचल संपत्ति शामिल हैं. रिपोर्ट में पूरा ब्यौरा दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 17, 2023, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details