देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने तीन और नकल माफियाओं की संपत्ति जब्त करने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट भेजी है. इनमें बिजनौर के धामपुर का केंद्र पाल, दीपक शर्मा और मनोज जोशी शामिल हैं. केंद्रपाल की 73 लाख रुपए की संपत्ति पाई गई है. दीपक शर्मा की 40 लाख रुपए और मनोज जोशी की 11 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित की है. इनमें चल और अचल दोनों प्रकार के संपत्तियां शामिल हैं. UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ अब तक कुल सात आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए कार्रवाई कर चुकी है.
बता दें यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ 43 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से मुख्य आरोपी हाकम सिंह सहित आरएमएस सॉल्यूशन कंपनी के मालिक राजेश चौहान सहित कुल 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत अपराध से कमाई गई इनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्यवाही चल रही है. सबसे पहले हाकम सिंह की 6 करोड़ की संपत्ति का आकलन किया गया. इसके बाद चंदन मनराल की 10 करोड़ की संपत्ति पाई गई. जयजीत दास सहित अंकित रमोला की संपत्तियों को जब्त करने के लिए रिपोर्ट भी भेजी गई. अब एसटीएफ ने इस मामले में तीन आरोपियों की संपत्तियों को जब्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को भेजी है.
पढ़ें-6 साल से फरार मसूरी गैंगरेप-हत्या का आरोपी बिहार से गिरफ्तार, 19 साल की युवती को तेजाब से जलाया था