देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है. गढ़वाल के बाद अब इस घपलेबाजी की जांच कुमाऊं के रामनगर रिजॉर्ट में पहुंची है. यहां पेपर लीक करने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और ऐसे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किए गए हैं, जो इस पूरे गोरखधंधे के बड़े अहम राज खोल सकते हैं.
बता दें, एसटीएफ की टीम जयजीत और मनोज जोशी को लेकर रामनगर रिजॉर्ट पहुंची. यहां पेपर लीक करने से लेकर कई तरह की गड़बड़ियों के महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद कर कब्जे में लिये गये हैं. इससे पहले जयजीत के देहरादून आवास से एसटीएफ ने 10 लाख की रकम और बरामद की है. ऐसे में अब तक इस पूरे पेपर लीक मामले में कुल 47 लाख 10 हजार रुपए बरामद हो चुके हैं. साथ ही परीक्षा पेपर लीक से संबंधित और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले हैं.
पुलिस ने निकाली लाखों नंबरों की कुंडली:UKSSSC पेपर लीक मामले में अब तक एसटीएफ ने ऐसे लाखों नंबरों की कुंडली निकाली है, जिनका संबंध पेपर लीक मामले से जुड़ा है. इन सभी को एसटीएफ ने अपनी रडार पर लिया है.
अब तक 9 लोग गिरफ्तार:बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 परीक्षा पेपर लीक कर परिणाम गड़बड़ी मामले में अब तक लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी सहित 9 लोग STF द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. हालांकि अभी मास्टरमाइंड की तलाश जारी है.
एसटीएफ को मास्टरमाइंड की तलाश है:जांच पड़ताल की कार्रवाई को तेज करते हुए एसटीएफ इससे पहले गिरफ्तार आरोपियों में से 2 को सितारगंज लेकर पहुंची है. वहां कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस के गिरफ्तार कर्मचारी को भी एसटीएफ की दूसरी टीम लखनऊ लेकर पहुंची है. जहां से UKSSSC परीक्षा प्रश्न पत्र लीक से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है.
पढ़ें- UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, गूगल सर्च हिस्ट्री से खुला राज
UKSSSCपेपर लीक करने के मामले में STF की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपित दीपक चौहान व भावेश जगूड़ी सेलाकुई स्थित HNB मेडिकल यूनिवर्सिटी में संविदा पर कनिष्क सहायक के पद पर कार्यरत थे. मेडिकल यूनिवर्सिटी सेलाकुई के कुछ काम लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करती है, जिसके चलते अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कार्यरत जयजीत ने सेलाकुई यूनिवर्सिटी में संविदा कर्मी दीपक और भावेश से मुलाकात हुई.
इसके बाद आयोग कर्मी जयजीत ने लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले कर्मचारी अभिषेक वर्मा जिसने पेपर लीक किया, उसकी मुलाकात दीपक व भावेश से करवाई. STF जांच के अनुसार दीपक व भावेश ने अभिषेक को लाखों रुपये एकत्र कर पेपर लिया और UKSSSC में परीक्षा दी थी. जिसमें भावेश की मेरिट में 157वीं रैंक आयी, जबकि दीपक फेल हो गया था. फिलहाल, गिरफ्तार दीपक और भावेश ने सेलाकुई HNB मेडिकल यूनिवर्सिटी सहित किन किन लोगों को पेपर लीक की जानकारी देकर रुपये वसूले इसकी जांच पड़ताल जारी है.