देहरादून:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में निचली अदालत से जमानत मिलने वाले अभियुक्तों में से 7 गैंगस्टर के खिलाफ एसटीएफ ने हाईकोर्ट में जमानत खारिज करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एसटीएफ द्वारा विशेष तौर पर शासन के आदेश पर नियुक्त निजी अधिवक्ता ललित शर्मा को पैरवी के लिए हायर किया जा चुका हैं. एक हफ्ते पहले ही एक अभियुक्त की हाईकोर्ट में जमानत की सुनवाई हुई, जिसके खिलाफ STF द्वारा नियुक्त प्राइवेट अधिवक्ता ने बेल खारिज कराने के लिए पैरवी की, जिसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है.
एसडीएफ एसएसपी आयुष कुमार के मुताबिक इस केस में मुख्य व गैंगस्टर की जमानत खारिज कराने के लिए शासन की अनुमति अनुसार हाईकोर्ट में STF के विशेष अधिवक्ता द्वारा पैरवी की जा रही हैं. वही, निचली अदालत से जिनकी जमानत खारिज हो रही है, वह लोग भी हाईकोर्ट जा रहे हैं. वहां भी उनके खिलाफ पैरवी की जाएगी. बताया जा रहा है कि देहरादून निचली अदालत से जितने भी गैंगस्टर मुख्य आरोपियों की जमानत खारिज हो रही है. उनमें से एक-एक कर अभियुक्त हाईकोर्ट पहुंच रहे हैं. ऐसे में शासनादेश के अनुसार ही वहां एसटीएफ द्वारा नियुक्त विशेष निजी अधिवक्ता ललित शर्मा द्वारा जमानत खारिज कराने की पैरवी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-Police Constable Exam: सख्त पहरे में होगी भर्ती परीक्षा, सेंटर के आसपास लागू रहेगी धारा 144