देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के माता मंदिर रोड पर चल रहे फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर में छापेमारी की. इस दौरान एसटीएफ ने मौके से लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही कई कम्प्यूटर को अपने कब्जे में लिया है. गिरफ्तार लोगों से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसटीएफ एसएसपी जल्द ही प्रेस वार्ता कर खुलासा करेंगे.
वॉर हीरोज के नाम पर मांगते थे डोनेशन: मिली जानकारी के अनुसार माता मंदिर रोड पर स्थित DAB HEND सॉल्यूशन के नाम से कॉल सेंटर चल रहा था. आरोप है कि कॉल सेंटर के लोग यूएसए (United States of America) के लोगों को डोनेशन के नाम पर ठगी का शिकार का बनाने का काम करते थे. आरोपी रिटायर्ड आर्मी पुलिस और वॉर हीरोज के नाम पर डोनेशन लेते थे. सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने छापा मारा है.
ये भी पढ़ें-Fake WhatsApp Message: गढ़वाल विवि की कुलपति के नाम पर भेजे जा रहे फेक व्हाट्सएप मैसेज, शिकायत दर्ज
छापेमारी में महिला समेत दो लोग गिरफ्तार: छापेमारी के दौरान महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ ने मौके से एक लैपटॉप, तीन सीपीयू, तीन मॉनीटर और तीन मोबाइल जब्त किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पूजा यादव निवासी नेहरू कॉलोनी और बजरंग प्रसाद निवासी आदर्श विहार अधोईवाला के रूप में हुई है. उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है. इस फर्जीवाड़े में अन्य कई लोगों के भी शामिल होने की आशंका जांच एजेंसी को है.
उत्तराखंड में पकड़े जा चुके कई फर्जी कॉल सेंटर:दरअसलउत्तराखंड फर्जी कॉल सेंटर का अड्डा बनता जा रहा है. खासकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तो फर्जी कॉल सेंटर्स की बाढ़ सी आई हुई है. 21 जुलाई 2022 को एसटीएफ ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. तब एसटीएफ ने मौके से 1.26 करोड़ रुपए की नकदी भी बरामद की थी.
विदेश में रह रहे नागरिकों से करते थे ठगी: उस छापे के दौरान कॉल सेंटर में काम करने वाले 300 युवक-युवतियों से पूछताछ की गई थी. कॉल सेंटर के जरिये विदेश में रह रहे लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था. विदेश में रह रहे लोगों से फर्जी तरीके से माइक्रोसॉफ्ट आदि की सेवाएं देने के नाम पर क्यूआर कोड के माध्यम से डॉलर मंगावाए जाते थे. बताते चलें कि इससे पहले 2021 में भी राजधानी देहरादून में चार फर्जी कॉल सेंटर पकड़ में आ चुके हैं. तब इन घटनाओं के खुलासे से हड़कंप मच गया था.