देहरादून: देश में पहली बार एक साथ 8 नाइजीरियन आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने दिल्ली से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. सात नाइजीरियन को पकड़ कर सेक्शन 41 के तहत लीगल नोटिस भेजा गया है. आरोपी यूनाईटेड किंगडम का विदेशी नागरिक बनकर कर कस्टम डिपार्टमेंट अधिकारी बनकर देश के कोने-कोने में लोगों को ठगने का काम किया करते थे.
धोखाधड़ी मामले में STF की बड़ी कार्रवाई, एक नाइजीरियन गिरफ्तार, सात को भेजा लीगल नोटिस - Action on 8 Nigerians in fraud case
एसटीएफ ने धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने धोखाधड़ी के मामले में एक नाइजीरियन को गिरफ्तार कर सात को लीगल नोटिस भेजा है. इन सभी नाइजीरियन्स ने विदेशी नागरिक बनकर कर कस्टम के नाम पर धोखाधड़ी की.
बता दें रेशमा दीवान के मोबाईल नम्बर पर अज्ञात ने यूनाईटेड किंगडम का विदेशी नागरिक बनकर व्हाटसएप्प पर कॉल और चैट कर दोस्त बनकर गिफ्ट भेजने के नाम पर कस्टम डिपार्टमेंट से फोन करवाकर गिफ्ट रिलीज करने के नाम पर 19 लाख रुपये धोखाधड़ी की. पीड़ित की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. मुकदमा पंजीकृत करने के बाद एसटीएफ की टीम ने पीड़ित ने जिस खाते में रुपए जमा करवाये थे उन खातों की जांच पड़ताल की गई. जिसके बाद गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामले में 7 आरोपियों को लीगल नोटिस भेजा गया है. गिरोह के अन्य सदस्यों एवं सरगना की तलाश जारी है. आरोपियों द्वारा पूरे भारत में अलग-अलग अपराध करने के लिए 21 अलग-अलग मोबाईल फोन, 5 लैपटॉप का इस्तेमाल किया गया.
- CHIJIOKE NDIMKAOHA S/O NDIMKAOHA R/O NIGERIA (arrested)
- OKKULU CHUKKU ABOH s/o OKKULU R/O IHIAIA, NIGERIA (section 41A)
- STANLEY S/O OJUBRKEAONWU R/O ANAMBRA STATE NIGERIA (section 41A)
- ONIWURU JONATHAN UBIKA R/O INIO, EGBIONEA, NIGERIA (section 41 A)
- OKOLIENTHA VENITUS R/O ANAMBRA STATE NIGERIA (section 41A)
- AWAKPO SUNDAY S/O AWAKPO R/O EGBIONEA, NIGERIA (section 41A)
- NWACHUKWU VGOCHUKWU FAVOUR S/O LATE CHIEF BENARD NWACHUKWU R/O NIGERIA (section 41A)
- ONYEBUCHI CHINASA FRANKLIN S/O ONYEBUCHI R/O NIGERIA (section 41A)
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर वर्चुअल नम्बर खरीदकर,अलग-अलग महिलाओं और पुरुषों के साथ अपने वर्चुअल नम्बर का प्रयोग कर स्वयं को यूनाईटेड किंगडम का नागरिक बताकर दोस्ती की. दोस्ती करने के बाद यूनाईटेड किंगडम से काफी मंहगा पार्सल भेजने की बात कहकर, फिर पीड़ितो को एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट से फोन करवाकर उनके खिलाफ विदेश से बिना टैक्स व अवैध तरीके से गिफ्ट मंगवाने के लिए कस्टम डिपार्टमेंट मे मुकदमा पंजीकृत करवाने की धमकी दी. इसके बाद विभिन्न बैंक खातों में पैसे डलवाये गये. आरोपियों ने अलग- अलग मोबाइल हैंडसेट और अलग-अलग सिम कार्ड का प्रयोग किया.