उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेवी अफसर की प्रॉपर्टी कब्जाने वाले दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, STF ने नोएडा से दबोचा - अमित यादव और सौरभ कपूर गिरफ्तार

देहरादून में दिवंगत नेवी अफसर की प्रॉपर्टी कब्जाने के मामले में एसटीएफ ने दो मुख्य इनामी आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. जबकि, तीसरी आरोपी मोना रंधावा अभी भी फरार चल रही है. पुलिस ने मामले में मुख्य अभियुक्त अमित यादव और सौरभ कपूर को नोएडा एक्सटेंशन से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

STF arrested two bounty accused
दो इनामी आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2022, 10:21 PM IST

देहरादून:दिवगंत नेवी अफसर के बंगले को ढहाने और प्रॉपर्टी कब्जाने के मामले में महीनों से फरार चल रहे इनामी मुख्य अपराधी अमित यादव और सौरभ कपूर को आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने नोएडा एक्सटेंशन से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.

देहरादून के चर्चित मामले में मुख्य अभियुक्त अमित यादव पुत्र बलराम यादव और सौरभ कपूर पुत्र नरेश कपूर के ऊपर 30-30 हजार का इनाम घोषित था. हालांकि, अभी इस मामले में 30 हजार इनामी महिला अभियुक्त मोना रंधावा पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिसकी तलाश जारी है. एसटीएफ की गिरफ्त में आया अमित यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़ का रहने वाला है. जबकि, दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ कपूर देहरादून के डालनवाला का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:नेवी अफसर प्रॉपर्टी मामला: हरिद्वार पुलिस को सौंपी गई जांच, आरोपियों की तलाश में जुटी SOG और STF

बता दें कि मुख्य अभियुक्त अमित यादव और सौरभ कपूर के खिलाफ देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून में धारा 395/397/448/ 452/447/427/323/506 आईपीसी के तहत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. आरोप है कि दोनों अभियुक्त और फरार मोना रंधावा ने संगठित अपराध के तहत न सिर्फ नेवी अफसर के हैरिटेज बंगले को जेसीबी से गिरा दिया, बल्कि लगभग 5 बीघा जमीन कब्जाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं बंदूक के दाम पर बंगले में नौकरों को बंधक बनाकर डकैती भी की गई.

इस संगीन मामले में देहरादून पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय स्तर पर एसआईटी का गठन किया गया. फिर मुख्य तीन अभियुक्तों पर 30-30 हजार का इनाम घोषित किया गया. मामले में एसटीएफ ने दो मुख्य आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details