उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में STF के हत्थे चढ़ा शातिर स्मैक तस्कर, उत्तराखंड में 20 बार कर चुका है ड्रग्स तस्करी - STF arrested smack smuggler

एसटीएफ ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. स्मैक तस्कर से 70 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसकी बाजार में कीमत सात लाख रुपए है. गिरफ्त में आया स्मैक तस्कर उत्तराखंड में 20 बार ड्रग्स सप्लाई कर चुका है.

Etv Bharat
रुद्रपुर में STF के हत्थे चढ़ा शातिर स्मैक तस्कर

By

Published : May 4, 2023, 4:53 PM IST

देहरादून: नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने सात लाख रुपए कीमत की 70 ग्राम स्मैक बरामद की है. साथ ही एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को रुद्रपुर थाना क्षेत्र में रामपुर रोड झा इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी उत्तराखंड में करीब 20 बार ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है.

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत और डीजीपी के निर्देशन पर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया. जिसमें रुद्रपुर थाना क्षेत्र में रामपुर रोड झा इंटर कॉलेज के पास से 1 अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से करीब 70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया गया वह रामपुर , बरेली से स्मैक लाकर काशीपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी,पिथौरागढ़ क्षेत्रों को सप्लाई करता है.इससे पहले वह उत्तराखंड में करीब 20 बार ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है. बरामद स्मैक अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब ₹7लाख रुपए है.

पढ़ें-प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट का एक और वीडियो आया सामने, साफ-साफ दिख रहा मंत्री जी का 'कारनामा'

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया एसटीएफ ने एक नशा तस्कर से बड़ी भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी की है. उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में हो रही ड्रग तस्करी में संलिप्त तस्करों पर एसटीएफ लगातार नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में थाना रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर में गिरफ्तार किए गए तस्कर पर पिछले 1 माह से एसटीएफ कुमाऊं की टीम काम कर रही थी. गिरफ्तार आरोपी ड्रग्स का बड़ा सौदागर था, जो कि कई सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था. जिसकी गिरफ्तारी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details