देहरादून:उत्तराखंड पुलिस ने राज्य गठन के 22 साल बाद पहली बार प्रदेश में नशा मुक्त अभियान के तहत 1988 पिट एनडीपीएस के निवारक नजरबंदी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को इंदिरा नगर से गिरफ्तार किया है. जो आदतन अपराधी बार-बार एनडीपीएस अधिनियम के तहत पकड़े गए हैं और जमानत पर बाहर हैं. उनके खिलाफ एसटीएफ द्वारा पिट एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत तैयार किए गए निरूद्व प्रस्ताव पर अपर मुख्य सचिव, गृह उत्तराखंड सरकार के आदेश से कार्रवाई की गई है.
जानकारी के मुताबिक, थाना प्रेमनगर से साल 2015 में अवैध चरस के साथ और थाना पटेल नगर से साल 2016 में अवैध स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, आरोपी पर थाना बसंत विहार से साल 2019 में अपने रेस्टोरेंट (एप्पल) की आड़ में अवैध शराब रखने के जुर्म में आबकारी अधिनियम के तहत दो बार गिरफ्तार किया गया. वहीं, साल 2021 में थाना डोईवाला से होंडा सिटी कार में स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें-₹40 के लिए 5 लोगों ने की सद्दाम की हत्या, दो गिरफ्तार, तीन फरार