उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: ठगी का आरोपी चढ़ा STF के हत्थे, पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज - देहरादून हिंदी समाचार

STF की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस युवक पर आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ऐंठने का आरोप है. वहीं, STF ने युवक के खिलाफ थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज करा दिया है.

dehradun
लोगों से ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा STF के हत्थे

By

Published : Oct 6, 2020, 10:45 AM IST

देहरादून:कुछ दिनों पहले STF को सूचना मिली थी कि युवकों से आर्मी में भर्ती के नाम पर उनको गुमहाह कर उनसे लाखों रुपए ऐंठे जा रहे हैं. इसी कड़ी में STF टीम ने आरोपी को बीती देर शाम थाना पटेल नगर स्थित कश्मीरी कॉलोनी के एक मकान से गिरफ्तार किया है. टीम को मौके से आर्मी और एयरफोर्स के अधिकारियों के कुछ परिचय पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. साथ ही कमरे की तलाशी लेने पर आर्मी की वर्दी, मेडल, फर्जी नियुक्ति पत्र और अधिकारियों की फर्जी मोहर भी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया है.

STF को पिछले कई दिनों से आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में STF का गठन किया गया और शाम को सूचना मिलने पर थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत निरंजनपुर मंडी की कश्मीरी कॉलोनी पहुंची, जहां एक मकान एक व्यक्ति मौजूद मिला. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आशुतोष पाठक बताया, जो कि नीतू पल्ली पूर्व कृटियाणी, थाना रीजेन्ट पार्क जिला-दक्षिण, 24 परगना कोलकाता का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें: राहुल 'वीआईपी किसान', सोफा वाले ट्रैक्टर पर बैठते हैं : स्मृति ईरानी

वहीं, STF की टीम को मौके से आरोपी आशुतोष के पास से आर्मी और एयरफोर्स के अधिकारियों के कुछ परिचय पत्र सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं. STF द्वारा कमरे की तलाशी भी ली गई. इस दौरान आरोपी की अटैची से एयरफोर्स-आर्मी की वर्दी, मैडल, कुछ फर्जी नियुक्ति-पत्र और अधिकारियों की फर्जी मोहर भी बरामद की गई है. वहीं, आरोपी के खिलाफ थाना पटेल नगर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी की नई कार्यकारिणी गठित, कई नए चेहरे शामिल

STF सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि आरोपी धोखाधड़ी कर आर्मी में भर्ती कराने के नाम से लोगों से लाखों रूपए लेकर उनके फर्जी नियुक्ति-पत्र तैयार कर उनसे अवैध वसूली करता था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो आर्मी कैम्पस में वो कई बार घुसकर वहां रखी गोपनीय सूचनाओं को संकलित करने का प्रयास कर चुका है. वहीं, अब STF गोपनीय सूचनाओं के सम्बन्ध में गुप्त सूचनाओं की सत्यता के बारे में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details