उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली से पकड़ा गया 18 साल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश शकील उर्फ पहलवान - absconding criminal arrested in uttarakhand

उत्तराखंड एसटीएफ इन दिनों इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. इसी के तहत हरिद्वार के थाना मंगलौर से पिछले 18 सालों से फरार इनामी अपराधी शकील को दिल्ली के थाना कालिंदी कुंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

dehradun
बदमाश शकील

By

Published : Feb 21, 2022, 3:39 PM IST

देहरादून:18 साल से फरार ₹10 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश शकील उर्फ पहलवान को उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बदमाश शकील उर्फ पहलवान हरिद्वार से फरार हुआ था. इसके खिलाफ दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लूट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं. शकील यूपी के मुजफ्फरनगर शाहपुर का रहने वाला है.

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर, 2004 को आरोपी शकील उर्फ पहलवान द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हरिद्वार के मंगलौर में मोहम्मद सजर के घर से तमंचा और चाकू के बल पर नकदी और जेवरात लूटे गए थे. इस संबंध में थाना मंगलौर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस घटना में शामिल कुल 07 अपराधियों मे से 05 की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि 1 अपराधी मुठभेड़ में मारे गये थे.

पढ़ें- RJD सुप्रीमो लालू यादव को डोरंडा केस में 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना

पुलिस ने बताया कि शकील उर्फ पहलवान तभी से फरार चल रहा था. शकील उर्फ पहलवान के फरार रहने के कारण साल 2008 में उसके घर की कुर्की की जा चुकी है. इस अपराधी के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि इसके खिलाफ दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी लूट व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक शकील का एक अन्य साथी नौशाद इसके साथ कई आपराधिक वारदातों में शामिल था, जो 23 मार्च 2005 में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारा गया था. साल 2021 में मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शकील के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details