उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप, छात्रों को परोसा जाता था नशा - देहरादून न्यूज

महेंद्र के खिलाफ पहले भी आर्म्स और एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज है. पुलिस अभी उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्हें महेंद्र प्रेमनगर में ये इंजेक्शन बेचता था.

देहरादून

By

Published : Nov 7, 2019, 11:37 PM IST

देहरादून:स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नशीला इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 1028 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए है. आरोपी का नाम महेंद्र सिंह है जो देहरादून का ही रहने वाला है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महेंद्र यूपी के सहारनपुर जिले से नशीले इंजेक्शन लेकर आता था. गुरुवार को भी महेंद्र अपनी कार में सहारनपुर से देहरादून आ रहा था. तभी आशा रोड़ी बेरियर पर एसटीएफ ने महेंद्र को रोककर उसकी कार की तलाशी तो उसके पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद हुए.

100 का 500 में देता था इंजेक्शन
पुलिस ने बताया कि महेंद्र प्रेम नगर के आसपास जो शिक्षण संस्थान है, वहां के छात्रों को ये इंजेक्शन दिया करता था. वो सहारनपुर से एक इंजेक्शन 100 रूपए में खरीदता था जिसे वो यहां 500 रुपए में बेचता था. महेंद्र की प्रेम नगर में ही परचून की दुकान है. उसी की आड़ में वो नशे को अवैध कारोबार करता था.

पुलिस ने बताया कि महेंद्र के खिलाफ पहले भी आर्म्स और एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज है. पुलिस अभी उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्हें महेंद्र प्रेमनगर में ये इंजेक्शन बेचता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details