देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने लूट और हत्या के प्रयास में फरार पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को नूरपुर बिजनौर से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
बता दें कि, 11 और 12 जुलाई 2021 को विशाल और उसके दो साथी दिवाकर और आकाश ने रानीपुर थाना क्षेत्र जनपद हरिद्वार में लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम पर इन लोगों ने फायरिंग भी की थी. पुलिस कार्रवाई में आकाश और दिवाकर मौके से गिरफ्तार किए गए थे और विशाल तब से फरार चल रहा था. एसटीएफ की टीम ने विशाल उर्फ सोनू को बिजनौर से देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.