उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक मामले में 43वीं गिरफ्तारी, सहारनपुर से पशुधन अधिकारी मनोज चौहान गिरफ्तार

बहुचर्चित उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak case) में उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई जारी है. उत्तराखंड एसटीएफ ने सहारनपुर से पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज चौहान को गिरफ्तार किया है.

UKSSSC paper leak case
UKSSSC paper leak case

By

Published : Dec 6, 2022, 6:27 PM IST

देहरादून: बहुचर्चित उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak case) में एसटीएफ ने आज 43वीं गिरफ्तारी की है (STF arrest 43rd accused). उत्तर प्रदेश सहारनपुर (औरंगाबाद) में तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार चौहान (livestock officer Manoj Chauhan) को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ के मुताबिक आरोपी मनोज चौहान भी पेपर लीक कराने में पूर्व में गिरफ्तार मुख्य आरोपी केंद्रपाल का महत्वपूर्ण सहयोगी है.

पेपर लीक केस में मुख्य आरोपी केंद्रपाल का खास सहयोगी गिरफ्तार मनोज कुमार चौहान (पुत्र शमशेर बहादुर चौहान) मूल रूप से ग्राम कासिमपुर थाना जसपुर उधम सिंह नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. वर्तमान में वह यूपी सहारनपुर के औरंगाबाद में पशुधन प्रसार अधिकारी के रूप में तैनात था.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक केस: STF ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, सरकार से स्पेशल प्राइवेट सॉलिसिटर की मांग

अभ्यर्थियों से पेमेंट कलेक्ट करता था: जांच एजेंसी एसटीएफ के मुताबिक, जेल में बंद अभियुक्त केंद्रपाल ने जिन अभ्यर्थियों को नकल कराई है, उनका चिन्हीकरण लगातार किया जा रहा है. इसी कार्रवाई में नकल करने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ में पता चला कि करीब 8 से 10 अभ्यर्थियों द्वारा नकल करने बाद अपनी-अपनी तय पेमेंट मनोज कुमार चौहान को दी गयी थी.

चौहान के पास रकम आने से ही उन सभी को केंद्रपाल व ललितराज शर्मा के नकल सेंटर में परीक्षा कराने के लिए भेजा गया था. STF के अनुसार, इस कड़ी में अभी अन्य अभ्यर्थियों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनके द्वारा परीक्षा में किसी न किसी के माध्यम से धांधली कर नकल की गयी है.
पढ़ें-उप नेता प्रतिपक्ष कापड़ी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, UKPSC और UKSSSC की भर्तियों पर उठाये सवाल

कड़ियां जोड़ने का सिलसिला जारी: एसटीएफ एसएसपी आयुष कुमार के मुताबिक, यूकेएसएससी मामले में विवेचना जारी है. मुख्य अभियुक्त केंद्रपाल के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मनोज कुमार चौहान को गिरफ्तार करने से और कड़ियां जोड़ने के आसार हैं. अभी तक इस मामले में एसटीएफ द्वारा 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पेपर लीक मामले में सभी अभियुक्तों से जुड़ी आगे की कड़ियों को लगातार तलाश जारी रखते हुए STF की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details