देहरादून: उत्तराखंड में नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने ड्रग नियंत्रण एजेंसियों के साथ सामंजस बेहतर करने के लिए पुलिस मुख्यालय में बैठक किया. बैठक का उद्देश्य समन्वय बनाकर अवैध नशे के कारोबार के नेटवर्क पर अंकुश लगाना है. इस बैठक में NCB जोनल डायरेक्टर सशस्त्र सुरक्षा बल सहित अन्य ड्रग नियंत्रण एजेंसी के बीच प्रदेश स्तर पर अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाने पर सहमति बनी.
राज्य में नशे के काले कारोबार की जड़ों तक पहुंचने के लिए NCB द्वारा राज्य पुलिस के अलग-अलग जनपदों में नियुक्त कार्मिकों को एनडीपीएस के अपराधों में दक्षता और कार्यकुशलता का प्रशिक्षण देने पर भी सहमति बनी. एनसीबी राज्य पुलिस को आधुनिक उपकरण और अन्य संसाधन उपलब्ध कराएगी. ताकि एनसीबी के माध्यम से अंतरराज्जीय स्तर पर तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके.