देहरादून: उत्तराखंड चारधाम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. चारधाम और यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. चारधाम यात्रा के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा एसडीआरएफ जवानों को भी तैनात किया गया है.
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सभी रूटों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस हर जानकारी को अपने सोशल मीडिया पेजों और उत्तराखंड पुलिस के एप पर अपडेट करेगी. यात्रा रूट पर किसी भी तरह का जाम न लगे, इसको लेकर भी रूट प्लान और पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं.
पढ़ें-Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए सरकार कर रही जबरदस्त तैयारियां, विपक्ष ने लिया आड़े हाथ
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 57 जगहों पर पर्यटक पुलिस केंद्र स्थापित किए गए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम के लिए 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं आपदा स्थिति से निपटने के लिए भी 660 एसडीआरएफ कर्मियों के साथ लगभग 28 टीमें 53 स्थानों पर मौजूद रहेंगी.