देहरादून:थाना राजपुर क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सौतेले पिता के खिलाफ अपनी सौतेली बेटी के साथ गलत व्यवहार और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. लड़की की तहरीर के आधार पर सौतेले पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
राजपुर निवासी पीड़ित युवती द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि एक साल पहले उसकी मां ने दूसरा विवाह किया था. विवाह के बाद वह अपनी मां के साथ अपने सौतेले पिता के घर पर रह रही थी. लड़की ने बताया कि जब वह घर पर अकेली होती थी तब उसके सौतेले पिता द्वारा उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता रहा है. सौतेला पिता कमरे में आकर उससे छेड़छाड़ करता है. वह हर समय छेड़छाड़ करने के मौका ढूंढता रहता था.
पढ़ें- हरक-काऊ की होगी 'घर वापसी'? ये वीडियो तो कुछ ऐसा ही बयां कर रहा है...
लड़की ने आरोप लगाया है कि सौतेला पिता बार-बार उसे गंदे इशारे करते हुए उससे छेड़छाड़ करता था. इतना ही नहीं इस बारे में किसी को बताने पर सौतेला पिता जान से मारने की धमकी भी देता था. पीड़िता ने बताया कि जब यह बात उसने अपनी मां को बताई तो पीड़िता के सौतेले पिता ने लड़ाई करते हुये गाली-गलौज व मार पिटाई की. जिसका विरोध करने पर सौतेले पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया की पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर सौतेले पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस में मामले की जांच में जुट गई है.