देहरादून:प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम के तल्ख मिजाज से कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, 9 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही 10 मार्च से 13 मार्च तक पूरे देवभूमि में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी का अंदेशा जताया है.
गौर हो कि मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के बाद मौसम में बदलाव की संभावनाएं बनी हुई हैं. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान नहीं है. लेकिन, तीन दिन तक पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
पढ़ें:सांस्कृतिक नगरी में बैठकी होली की धूम, राग भैरवी से होता है समापन
बदलते मौसम के चलते लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश के आसार न होने के कारण लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.