उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा ने तीन राज्यों के नतीजों को बताया चौंकाने वाला, गलतियों को सुधारने की कही बात - कांग्रेस की हार पर हरीश रावत

Statement of former CM Harish Rawat on election एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तीनों राज्यों के नतीजों को चौंकाने वाला बताया है. उन्होंने भविष्य में चुनावी रणनीति में सुधार की बात कही.

HARISH RAWAT
हरीश रावत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 5:04 PM IST

हरदा ने तीन राज्यों के नतीजों को बताया चौंकाने वाला.

देहरादूनः देश में चार राज्यों के चुनाव परिणाम हर किसी के लिए चौंकाने वाले रहे. तीन राज्यों में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया तो एक राज्य में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर राहत की सांस ली है. विधानसभा चुनाव में परिणाम की इस स्थिति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नतीजों को चौंकाने वाला बताया और गलतियों को सुधारने की बात कही.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी विधानसभा चुनाव में चार राज्यों के नतीजे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक तरफ जहां कांग्रेस चुनाव नतीजे से स्तब्ध दिखाई दी तो ही हरीश रावत का भी बेहद चौंकाने वाला बयान सामने आया है. हरीश रावत ने हालांकि तीन राज्यों में हार को स्वीकार किया लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में ईवीएम मशीन का जिक्र करके एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए. हालांकि सीधे तौर पर उन्होंने इस हार के लिए ईवीएम मशीन को जिम्मेदार नहीं माना. लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह तीन राज्यों में भाजपा ने जीत हासिल की है, वे चौंकाने वाली है.
ये भी पढ़ेंःधर्म की भांग चटाकर BJP को मिली जीत, 3 राज्यों में भाजपा की बढ़त पर बोले करन माहरा, कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा

उन्होंने कहा कि खासतौर पर मध्य प्रदेश में तो जिस तरह के नतीजे आए हैं, उसे लगता है कि ईवीएम मशीन में केवल भाजपा ही भाजपा थी. हालांकि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने कोई बात नहीं कही. हालांकि चुनाव में हार के लिए पार्टी द्वारा भविष्य में चुनावी रणनीति में सुधार की बात कही. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत के लिए आश्वस्त थी. लेकिन चुनाव नतीजे इसके ठीक उलट रहे. जिसको वह स्वीकार करते हैं और इसके लिए भाजपा को बधाई भी देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस ने अलग राज्य के लिए जो संघर्ष किया, उसी का नतीजा है कि जनता ने तेलंगाना में कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम किया. इसके लिए वह तेलंगाना की जनता के साथ तेलंगाना कांग्रेस को भी बधाई देना चाहते हैं.

Last Updated : Dec 3, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details