उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुंबई से वापस लौटने के बाद गदगद सीएम ने कहा- जल्द उत्तराखंड में दिखेगा 'विकास' - statement of cm

उत्तराखंड में निवेश की अपार संभावनाओं को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मुंबई पहुंचे. साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही उत्तराखंड में निवेश करने के लिए कई इंडस्ट्रीज के लोग आएंगे.

उद्योगपतियों को रिझाने मुंबई गए सीएम.

By

Published : Sep 23, 2019, 9:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास करने में जुटी हुई है. इन्वेस्टर्स समिट आयोजन के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अब राज्यों में जाकर उद्योगपतियों से मिल रहे हैं. हाल ही में मुंबई दौरे के बाद देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्योगपतियों से मुलाकात की जानकारी दी.

उद्योगपतियों को रिझाने मुंबई गए सीएम.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुंबई से देहरादून लौटकर मीडिया को विभिन्न उद्योगपतियों से मुलाकात करने की जानकारी दी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने मुंबई में उन उद्योगपतियों से भी बातचीत की, जो प्रदेश में निवेश कर रहे हैं. साथ ही ऐसे उद्योगपतियों से भी बात की गई है जो प्रदेश में निवेश करने को लेकर उत्साहित हैं. इस बार फिल्म जगत के लोगों से भी बात की है. साथ ही सीएम रावत ने बताया कि इस मुलाकात के बाद इंडस्ट्री के लोग उत्तराखंड जल्द आएंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में शराबबंदी का उमा भारती ने किया समर्थन, कहा- राजस्व के लिए तलाशें अन्य विकल्प

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. राज्य में निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा. उत्तराखंड का शांत वातावरण और कुशल मानव संसाधन उद्योगों के लिए अनुकूल है. राज्य सरकार ने उद्यमियों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सुविधा शुरू की है. इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चैयरमैन पवन गोयनका, गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदी गोदरेज, हीरानंदानी समूह के एमडी निरंजन हीरानंदानी, पिरामल समूह के अध्यक्ष अजय पिरामल, मारुति सुज़ुकी के अध्यक्ष आर सी भार्गव आदि ने भी मुख्यमंत्री रावत से भेंट कर राज्य में निवेश के प्रति रुचि दिखाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details