उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में हो रही मौतों पर जमकर हो रही बयानबाजी, मोक्ष प्रप्ति वाले बयान पर कांग्रेस हुई हमलावर

चारधाम यात्रा के दौरान हर दिन तीर्थ यात्रियों की मौत हो रही है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स का बयान आया है. शादाब शम्स ने कहा अगर यात्रा मार्ग पर मृत्यु हो रही है तो ऐसे तीर्थ यात्रियों को मोक्ष की प्रप्ति होगी. अब कांग्रेस उनके इस बयान पर हमलावर है.

Shadab Shams statement on death of pilgrims in Chardham Yatra
चारधाम यात्रा में मौत के आंकड़ों पर भाजपा प्रवक्ता का बेतुका बयान

By

Published : May 14, 2022, 4:03 PM IST

Updated : May 14, 2022, 9:03 PM IST

देहरादून: चारधाम यात्रा में हो रही यात्रियों की मौत और अव्यवस्थाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. मामले में भाजपा का कहना है कि चारधाम यात्रा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ कांग्रेस के पेट मे दर्द कर रही है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि भाजपा अपनी असफलताओं को छुपा रही है. इसी बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा चारधाम यात्रा में जो यात्री मर रहे हैं, वह पोस्ट कोविड मरीज हैं. साथ ही चारधाम यात्रा में मरने वाले यात्री इसे मोक्ष का मार्ग समझते हैं. जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के इस बयान पर एक्शन नहीं लेती तो यह समझा जाएगा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी इस बयान में सहमति है.

दरअसल, शनिवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने मीडिया से बातचीत में दिए बयान में कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के आह्वान पर चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. साथ ही यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कर सुव्यवस्थित यात्रा को चलाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस मात्र सरकार को बदनाम करने के चक्कर में प्रदेश का नाम भी बदनाम कर रही है.

चारधाम यात्रा में हो रही मौतों पर जमकर हो रही बयानबाजी.

पढ़ें-खटीमा: नदी में गाद भर जाने से किसान परेशान, फसल हो रही बर्बाद

साथ ही शम्स ने कहा कि यह पहाड़ है और जो चारधाम यात्रा में यात्री मर रहे हैं, वह पोस्ट कोविड मरीज हैं. साथ ही कई यात्री सांस आदि की बीमारी से ग्रसित हैं. कई यात्री स्वयं को स्वस्थ बताकर यात्रा के दौरान पहाड़ी मार्गों पर पैदल चल रहे हैं, वह सोचते हैं कि अगर यात्रा मार्ग पर मृत्यु हो गई तो उन्हें मोक्ष की प्रप्ति होगी. लोगों की चारधाम के प्रति सच्ची आस्था है.

पढ़ें-आम हो या खास, अब केदारनाथ धाम में नहीं होंगे VIP दर्शन, बाबा के दर पर सभी एक समान

शादाब शम्स ने कहा प्रदेश में यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. साथ ही अब प्रदेश के लोकल यात्रियों का भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है. यात्रा अपने चरम पर सुव्यवस्थित है. अगर कांग्रेस के पेट मे दर्द हो रहा है तो उन्हें पुदीना खा लेना चाहिए.

पढ़ें-चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत बड़ा कलंक, सरकार चंपावत उपचुनाव में मस्त: सुमित हृदयेश

वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के बयान पर हमलावर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने कहा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. चारधाम यात्रा में मोक्ष का मतलब मृत्यु नहीं है, बल्कि श्रद्धालु धाम में पहुंचकर अपने जीवन की गलतियों का प्रयाश्चित कर सुखद जीवन की कामना करता है. प्रतिमा सिंह ने कहा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के इस बेतुके बयान पर एक्शन होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता तो इस बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सहमति समझी जानी चाहिए.

Last Updated : May 14, 2022, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details