देहरादून: चारधाम यात्रा में हो रही यात्रियों की मौत और अव्यवस्थाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. मामले में भाजपा का कहना है कि चारधाम यात्रा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ कांग्रेस के पेट मे दर्द कर रही है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि भाजपा अपनी असफलताओं को छुपा रही है. इसी बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा चारधाम यात्रा में जो यात्री मर रहे हैं, वह पोस्ट कोविड मरीज हैं. साथ ही चारधाम यात्रा में मरने वाले यात्री इसे मोक्ष का मार्ग समझते हैं. जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के इस बयान पर एक्शन नहीं लेती तो यह समझा जाएगा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी इस बयान में सहमति है.
दरअसल, शनिवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने मीडिया से बातचीत में दिए बयान में कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के आह्वान पर चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. साथ ही यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कर सुव्यवस्थित यात्रा को चलाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस मात्र सरकार को बदनाम करने के चक्कर में प्रदेश का नाम भी बदनाम कर रही है.
पढ़ें-खटीमा: नदी में गाद भर जाने से किसान परेशान, फसल हो रही बर्बाद
साथ ही शम्स ने कहा कि यह पहाड़ है और जो चारधाम यात्रा में यात्री मर रहे हैं, वह पोस्ट कोविड मरीज हैं. साथ ही कई यात्री सांस आदि की बीमारी से ग्रसित हैं. कई यात्री स्वयं को स्वस्थ बताकर यात्रा के दौरान पहाड़ी मार्गों पर पैदल चल रहे हैं, वह सोचते हैं कि अगर यात्रा मार्ग पर मृत्यु हो गई तो उन्हें मोक्ष की प्रप्ति होगी. लोगों की चारधाम के प्रति सच्ची आस्था है.