उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जय श्री राम के नारे लगाते मुस्लिमों की दुकान पर हमला, पुरोला नहीं, बड़कोट का है वीडियो - V Murugesan

मुस्लिम व्यापारियों की दुकान पर हमले वाले वीडियो पर एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन का बयान सामने आया है. मुरुगेशन ने कहा कि वीडियो पुरोला का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जबकि वीडियो बड़कोट का है. वीडियो की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 3:25 PM IST

यहां का है दुकान पर हमले का वीडियो

देहरादूनःउत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश करने वाला मामला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. उत्तरकाशी जिले में जगह-जगह हिंदू संगठन और व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन पिछले एक हफ्ते से जारी है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी पुरोला घटना को लेकर बवाल छिड़ रखा है. पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था व शांति के लिए लगातार लोगों से बात की जा रही है. उधर पुरोला में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घर व दुकानें खाली करके जा रहे हैं. हिंदू संगठन ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को घर और दुकानें छोड़ने की चेतावनी दी है.

वहीं, हाल ही में पुरोला का वीडियो बताकर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है. वीडियो में कुछ हिंदू संगठन के लोग जय श्री राम का नारे लगाते हुए एक दुकान पर लाठियों से हमला कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दुकान किसी मुस्लिम व्यापारी की है. हालांकि, तोड़फोड़ के दौरान ही कुछ पुलिस वाले वहां पहुंचते हैं और उन लोगों को दुकान के पास से हटाते हैं. हालांकि, उत्तराखंड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का वीडियो पर बयान आया है.

उत्तराखंड राज्य में आपसी तनाव के ऑनलाइन वीडियो सामने आने पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि वीडियो पुरोला का नहीं बड़कोट का है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में उत्तरकाशी, विकासनगर सहित अन्य क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों के भाग जाने की घटनाएं हुई हैं, जिनसे स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. एफआईआर दर्ज की गईं. शांति स्थापित करने के लिए पुलिस अपना कर्तव्य सर्वोपरि निभा रही है. जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जांच चल रही है. हमने पुरोला में फ्लैग मार्च भी किया है.
ये भी पढ़ेंःजिस उत्तराखंड में गूंजते थे भोले के जयकारे, वहां इन दिनों मचा है 'लव जिहाद' का शोर!

ABOUT THE AUTHOR

...view details