उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुष मंत्री का बड़ा बयान, सरकार निजी कॉलेजों की मनमानी पर नहीं लगा सकती रोक - आयुष छात्र ललित तिवारी

आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के बयान को लेकर आयुष छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. छात्रों ने कहा आयुष मंत्री कुछ भी कहते रहें यदि प्रदेश के मुखिया छात्रों के साथ खड़े हैं तो समूचे प्रदेश की जनता उनके साथ है.

आयुष मंत्री का बड़ा बड़ा बयान

By

Published : Nov 25, 2019, 9:18 PM IST

देहरादूनः आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के बयान को लेकर आयुष छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. फीस वृद्धि पर छात्र-छात्राएं बीते 56 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. साथ ही छात्रों के अभिभावक भी उनके समर्थन में आंदोलन में डटे हुए हैं.

आयुष मंत्री का बड़ा बड़ा बयान

आयुष छात्र ललित तिवारी के मुताबिक सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन की दिशा में जो संज्ञान लिया है. उसका सभी छात्र सम्मान और स्वागत करते हैं. वहीं,आयुष मंत्री कुछ भी कहते रहें यदि प्रदेश के मुखिया छात्रों के साथ खड़े है तो समूचे प्रदेश की जनता उनके साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ विस उपचुनाव: किसके सिर सजेगा ताज? आज जनता करेगी फैसला

वहीं आयुष मंत्री यह बयानबाजी कर रहे हैं कि सरकार आयुष कॉलेजों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा सकती है. आयुष मंत्री का यह बयान दर्शाता है कि कहीं ना कहीं अपना संस्थान होने की वजह से वह और संस्थानों को बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं.

आयुष छात्रों का कहना है कि सीएम त्रिवेंद्र रावत के आह्वान पर सभी आंदोलनरत छात्र कॉलेज जा रहे हैं, लेकिन उनके अभिभावक अभी भी आंदोलन पर डटे हुए हैं. अभिभावक यह वॉच कर रहे है कि स्थितियां सामान्य हो जाए और छात्रों के खिलाफ कॉलेजों द्वारा कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details