देहरादून: द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. पीड़ित महिला को बुधवार को राज्य महिला आयोग की काउंसिलिंग में पेश होना था. लेकिन, महिला आयोग के दफ्तर में हाजिर नहीं हुई. ऐसे में पीड़िता के रवैये पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल ने नाराजगी जताई और आयोग की तरफ से समन भेजने की तैयारी कर रहा है.
गौरतलब है कि आज दूसरी बार दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए आयोग के दफ्तर बुलाया गया था. इससे पहले भी 26 अगस्त को आयोग ने दोनों पक्षों को दफ्तर में काउंसलिंग के लिए बुलाया था. उस दौरान विधायक महेश नेगी दफ्तर तो पहुंचे. लेकिन, आरोप लगाने वाली महिला आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हुई.