देहरादून: उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर राज्य सतर्कता समिति ने FIR करने की सिफारिश की है. समिति का कहना है कि उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में चीफ इंजीनियर एनपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें मिली हैं. हाल ही में सतर्कता समिति के सामने यह विषय रखा गया था और इसी के चलते चीफ इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की संस्तुति दी गई है.