उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PWD के चीफ इंजीनियर पर कार्रवाई की तलवार, FIR दर्ज कराने की मांग - उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग चीफ इंजीनियर भ्रष्टाचार

लोक निर्माण विभाग में चीफ इंजीनियर एनपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें मिलने पर राज्य सतर्कता समिति ने FIR की मांग की है.

uttarakhand
PWD के चीफ इंजीनियर पर लटकी कार्रवाई की तलवार

By

Published : Feb 18, 2021, 7:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर राज्य सतर्कता समिति ने FIR करने की सिफारिश की है. समिति का कहना है कि उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में चीफ इंजीनियर एनपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें मिली हैं. हाल ही में सतर्कता समिति के सामने यह विषय रखा गया था और इसी के चलते चीफ इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की संस्तुति दी गई है.

पढ़ें-देहरादून: मिलिट्री अस्पताल में घुस रहा फर्जी सूबेदार गिरफ्तार

मुख्य अभियंता एमपी सिंह इस वक्त देहरादून जोन के चीफ इंजीनियर पद पर हैं. वहीं, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सतर्कता समिति की बैठक में लिए गए फैसले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में से जुड़ी फाइल प्रमुख सचिव सतर्कता और कार्मिक राधा रतूड़ी को भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details