देहरादून:उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के पोषण को लेकर बनाई गई सौभाग्यवती योजना को शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस योजना का जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुभारंभ करेंगे. सौभाग्यवती योजना का मकसद गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को उचित पोषण देना है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश में गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के पोषण से जुड़ी सौभाग्यवती योजना का जल्द ही शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को उचित देखभाल के साथ ही उन्हें उचित पुष्टाहार दिये जाने की व्यवस्था की गई है. अब उन्हें पौष्टिक आहार के साथ ही सफाई के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता है. इसी के दृष्टिगत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को दैनिक उपयोग की सामग्री आदि अलग-अलग किटों में तैयार कर प्रदान किये जाने की व्यवस्था की जा रही है. इससे उनके स्वास्थ्य एवं रहन-सहन में निश्चित रूप से बदलाव आयेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिये गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल समय की जरूरत है.
महिलाओं को दी जाने वाली सामग्री