उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सौभाग्यवती योजना से नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को पोषण देगी त्रिवेंद्र सरकार - सौभाग्यवती योजना न्यूज

गर्भवती महिलाओं के लिए खुश खबरी है. उत्तराखंड सरकार जल्द ही गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को सौभाग्यवती योजना का लाभ देने जा रही है. इस योजना के तहत सरकार ने गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को उचित पोषण देने की योजना तैयार की है.

CM Trivendra Singh Rawat
देहरादून न्यूज

By

Published : Oct 10, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 1:15 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के पोषण को लेकर बनाई गई सौभाग्यवती योजना को शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस योजना का जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुभारंभ करेंगे. सौभाग्यवती योजना का मकसद गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को उचित पोषण देना है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश में गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के पोषण से जुड़ी सौभाग्यवती योजना का जल्द ही शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को उचित देखभाल के साथ ही उन्हें उचित पुष्टाहार दिये जाने की व्यवस्था की गई है. अब उन्हें पौष्टिक आहार के साथ ही सफाई के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता है. इसी के दृष्टिगत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को दैनिक उपयोग की सामग्री आदि अलग-अलग किटों में तैयार कर प्रदान किये जाने की व्यवस्था की जा रही है. इससे उनके स्वास्थ्य एवं रहन-सहन में निश्चित रूप से बदलाव आयेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिये गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल समय की जरूरत है.

महिलाओं को दी जाने वाली सामग्री

महिलाओं को दी जाने वाली सामग्री.

शिशुओं के लिए दी जाने वाली सामग्री

शिशुओं के लिए दी जाने वाली सामग्री.

पढ़ें- World Mental Health Day 2020: अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी रखें पूरा ख्याल

प्रदेश में शुरू की जाने वाली सौभाग्यवती योजना में आयकर देने वाले और सरकारी सेवकों के आश्रित शामिल नहीं रहेंगे. किट में स्थानीय पहनावों एवं मौसम के अनुकूल वस्त्र तैयार कर दिये जाने की भी व्यवस्था रहेगी.

Last Updated : Oct 10, 2020, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details