देहरादून:राजकीय शिक्षक संघ चुनाव को लेकर जिला मंत्री पद पर दावेदारी कर रहे राकेश काला ने भरोसा दिलाया है कि वह शिक्षकों और छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संकल्पबद्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि संघ के चुनाव की तिथि घोषित हो गई है, लेकिन चुनाव की तिथि में क्या परिवर्तन होगा ? यह देखना होगा.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले छात्र हितों की बात होनी जरूरी है. इसके साथ ही राज्य शिक्षा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े और यह विश्वास तभी बढ़ सकता है जब विद्यालयों में भौतिक संसाधन बढ़ेंगे. इसके साथ ही जब विद्यालयों में पर्याप्त अध्यापक होंगे और टेक्नोलॉजी का प्रचार प्रसार होगा तभी निश्चित ही सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या भी बढ़ेगी.
राकेश काला का कहना है कि राजकीय विद्यालयों में घटती छात्र संख्या हम सबके सामने ज्वलंत विषय है. ऐसे में जब विद्यालय में पर्याप्त छात्रों की संख्या होगी तभी शिक्षकों का भी अस्तित्व बना रहेगा. इसलिए उनकी प्राथमिकता न्यून छात्र संख्या वाले विद्यालयों पर ध्यान केंद्रित कर समुदाय को जागृत कर छात्र संख्या में अपेक्षित वृद्धि की रहेगी. उनका मानना है कि देहरादून के कई विद्यालयों की भौतिक स्थिति भी सही नहीं है.
इतना ही नहीं अध्यापकों के पास अपनी शैक्षणिक सामग्री रखने के लिए एक अलमारी तक नहीं है. इन सब को ध्यान में रखते हुए सरकार पर दबाव बनाकर सभी भौतिक संसाधनों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न एनजीओ व्यवसायियों क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की सहायता से क्रमबद्ध तरीके से भौतिक संसाधनों की पूर्ति की जाएगी.
पढ़ें-ऋषिकेश में PWD पर प्लाटिंग में सड़कें बनाने का आरोप, 40 लाख के गबन की शिकायत सीएम से की
राकेश काला ने शिक्षकों की समस्या उठाते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर पैरवी की जाएगी. साथ ही चिकित्सा अवकाश पर किसी भी शिक्षक व शिक्षिका का वेतन ना रुके, इसके लिए स्पष्ट दिशा निर्देश निर्गत करवाए जाएंगे. इसके अलावा पदोन्नति प्रत्येक शिक्षक शिक्षिका का अधिकार है और इसके लिए पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची के अनुसार प्रतिवर्ष रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु कार्रवाई के लिए प्रयास किए जाएंगे.