देहरादूनःराज्य कर विभाग में अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहने वाले अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार पर तीस हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है. वहीं, मुख्यालय स्तर पर हुई जांच के बाद आयुक्त राज्य कर सौजन्य ने अनिल कुमार को निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि 3 दिन पहले एक व्यापारी ने राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था. जिसकी मुख्यालय स्तर पर जब जांच की गई तो पता चला कि अनिल कुमार ने करीब 20 हजार रुपये की रकम रिश्वत के तौर पर सीधे अपने खाते में ही ले ली थी. जबकि, बाकी 10 हजार की रकम व्यापारी का सामान ले जाने वाली गाड़ी के ड्राइवर से ली गई.
ये भी पढ़ेंःआबकारी आयुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार, टारगेट पूरा करने का अल्टीमेटम
राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार की तैनाती देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर थी. यहीं पर एक व्यापारी का सामान ले जा रही गाड़ी को रोकने और फिर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. मामले में मुख्यालय स्तर पर जांच के बाद आयुक्त राज्य कर सौजन्य ने अनिल कुमार को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं.